इंडियन सुपर लीग में आज एक ही मैच खेला गया। केरला ब्लास्टर्स और जमशेदपुर एफसी के बीच हुए मुकाबले में किसी भी टीम को जीत नसीब नहीं हुई। पूरे नब्बे मिनट के खेल में दोनों तरफ से एक भी गोल नहीं दागा जा सका और मैच 0-0 से ड्रॉ हो गया।
पहले हाफ में दोनों टीमों की तरफ से आक्रमण हुए लेकिन उनको झेलने के लिए रक्षा पंक्ति भी मुस्तैद रही और अच्छा जवाब दिया। दूसरे हाफ में भी कमोबेश यही स्थिति बरकरार रही और गोल नहीं किया जा सका। पूरे 90 मिनट के खेल के बाद मिले 4 मिनट के अतिरिक्त समय में भी स्कोर वहीँ बना रहा और मैच अंत में 0-0 से ड्रॉ ही समाप्त हो गया।
Action at both ends of the pitch, but we end the night goalless in Kochi!#LetsFootball #KERJAM pic.twitter.com/lFxJtUtCNR
— Indian Super League (@IndSuperLeague) November 24, 2017