कोच्ची के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में आज इंडियन सुपर लीग के दूसरे मुकाबले में केरला ब्लास्टर एफसी और मुंबई सिटी एफसी आमने सामने थी। दोनों टीमों के बीच अंत तक चले रोमांचक मुकाबले का निर्णय 1-1 से बराबर रहा। केरला ब्लास्टर एफसी ने अपने घरेलू मैदान पर मेहमान टीम के खिलाफ पहले हाफ से ही आक्रमण शुरू कर दिया था। मैच के 14वें मिनट में केरला ब्लास्टर एफसी की तरफ से मार्क सिफ्नोस ने पहला गोल कर घरेलू टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। पहले हाफ के खत्म होने तक केरला ब्लास्टर एफसी ने मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ 1-0 की बढ़त कायम रखी। पहले हाफ में 1-0 से पिछड़ने के बाद मुंबई सिटी एफसी ने दूसरे हाफ में केरला के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और मैच के 77वें मिनट में मुंबई ने गोल कर मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मुंबई की तरफ से बलवंत सिंह ने गोल किया। समय समाप्त होने तक मैच का स्कोर 1-1 की बराबरी पर ही रहा और यह मैच ड्रा के रूप में समाप्त हुआ। इस मैच के ड्रा होने के साथ ही केरला ने इस सीजन अपने सभी तीनों मैच ड्रा के रूप में ही खेले है और उन्हें इस टूर्नामेंट में अभी भी जीत की तलाश है।