La Liga में रियाल मेड्रिड को लगा करारा झटका, विलारियाल ने दी मात

रियाल मेड्रिड के खिलाफ जीत का जश्न मनाते विलारियाल के खिलाड़ी।
रियाल मेड्रिड के खिलाफ जीत का जश्न मनाते विलारियाल के खिलाड़ी।

गत चैंपियन और रिकॉर्ड 35 बार की ला लीगा विजेता रियाल मेड्रिड को विलारियाल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। विलारियाल को दूसरे हाफ में पेनेल्टी को सफल रूप से गोल में बदलने की बदौलत जीत हासिल हुई है। रियाल मेड्रिड इस हार की वजह से फिलहाल अंक तालिका में बार्सिलोना के बराबर अंकों पर रुक गई है।

मैच के पहले हाफ में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाईं। दूसरे हाफ में येरेमि पिनो ने 47वें मिनट में गोल कर विलारियाल को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच के 60वें मिनट में रियाल मेड्रिड को पेनेल्टी का मौका मिला और करीम बेंजेमा ने इसे गोल में बदला। लेकिन 3 मिनट बाद ही डेविड अलाबा की गलती का फायदा विलारियाल को हुआ और उन्हें पेनेल्टी का मौका मिला। गेरार्ड मोरेनो ने गोल कर विलारियाल को 2-1 से जीत दिलाई। पूरे मैच में रियाल मेड्रिड के खिलाड़ी काफी थके हुए नजर आए।

विलारियाल के होम ग्राउंड ला सेरामिका में साल 2017 के बाद से ही रियाल मेड्रिड कोई मुकाबला नहीं जीत पाई है। फिलहाल रियाल मेड्रिड के 16 मुकाबलों में 12 जीत, 2 ड्रॉ और 2 हार के साथ कुल 38 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं। बार्सिलोना के 15 मुकाबलों में 12 जीत, 2 ड्रॉ और 1 हार के साथ 38 अंक हैं और गोल डिफरेंस के आधार पर वह रियाल से आगे पहले स्थान पर हैं। वहीं विलारियाल की टीम 16 मैचों से कुल 27 अंक लेकर लीग टेबल में पांचवे नंबर पर है।

रियाल मेड्रिड ने इस मुकाबले में एक ऐतिहासिक पल भी देखा। स्पेन की इस लीग में 121 सालों में पहली बार ऐसा हुआ जब रियाल मेड्रिड के प्लेइंग इलेवन में एक भी स्पेनिश खिलाड़ी नहीं था। रियाल मेड्रिड के कोच कार्लो एंचेलोटी ने स्टार्टिंग इलेवन में चुने गए खिलाड़ियों में एक भी स्पेन के मूल का प्लेयर नहीं रखा था। साल 1902 में क्लब की स्थापना के बाद ऐसा पहली बार हुआ है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़