बार्सिलोना ने हंगरी की अपेक्षाकृत कमजोर फेरेंकवारोस के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ यूएफा चैंपियंस लीग में अपने अभियान की विजयी शुरूआत की। बार्सिलोना की जीत में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी की बड़ी भूमिका रही। लियोनेल मेसी के नेतृत्व वाली बार्सिलोना ने कैंप नाउ में फेरेंकवारोस को एकतरफा मुकाबले में 5-1 से मात दी। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खिलाफ अपनी एक दशक पुरानी प्रतिद्वंद्विता दोबारा शुरू करने से पहले लियोनेल मेसी ने चैंपियंस लीग के अपने ग्रुप चरण मैच में बार्सिलोना को शानदार जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बार्सिलोना के नवनियुक्त कोच रोनाल्ड कोएमैन ने कहा था कि इस बार चैंपियंस लीग खिताब जीतने के लिए बार्सिलोना प्रबल दावेदार नहीं है। वहीं लियोनेल मेसी के नेतृत्व में खेलते हुए बार्सिलोना ने अपने घर में दमदार खेल दिखाया और हंगरी की टीम को एकतरफा अंदाज में मात देकर अपना दम दिखाया।
लियोनेल मेसी ने मुकाबले में गजब का प्रदर्शन किया। लियोनेल मेसी ने हंगरी की टीम के खिलाफ बेहतरीन ड्रिबलिंग का नमूना पेश किया और विरोधी डिफेंडरों की कड़ी परीक्षा ली।
लियोनेल मेसी ने रचा इतिहास
इसके अलावा लियोनेल मेसी ने स्पॉट किक के जरिये पहले ही हाफ में गोल भी दागा। मैच के 27वें मिनट में पेनल्टी को सफलतापूर्वक गोल में तब्दीक करने के बाद लियोनेल मेसी ने एक खास उपलब्धि हासिल की है। लियोनेल मेसी चैंपियंस लीग के इतिहास में पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार 16 सीजन में गोल दागे हैं। जी हां, लगातार 16 सीजन में लियोनेल मेसी गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने।
इसके अलावा लियोनेल मेसी लगातार 16 अलग चैंपियंस लीग अभियान में शामिल रहने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में मैनचेस्टर यूनाइटेड के आइकॉन रेयान गिग्स की बराकरी की। उल्लेखनीय है कि चैंपियंस लीग फुटबॉल इतिहास के ग्रुप चरण में लियोनेल मेसी से ज्यादा गोल करने वाला दूसरा खिलाड़ी नहीं है। बहरहाल, मैच की बात करें तो लियोनेल मेसी के प्रभाव के कारण बार्सिलोना ने फेरेंकवारोस को बड़े अंतर से मात दी।
बार्सिलोना की तरफ से लियोनेल मेसी ने पेनल्टी को गोल में तब्दील करके शुभारंभ किया। इसके बाद 42वें मिनट में अंशू फाटी ने शानदार गोल दागा। पहले हाफ तक बार्सिलोना ने 2-0 की बढ़त बरकरार रखी थी। फिर दूसरे हाफी फिलिप कोटिन्हों ने 52वें मिनट में शानदार गोल दागा। 68वें मिनट में गेरार्ड पिके को लाल कार्ड दिखााकर रेफरी ने बाहर का रास्ता दिखाया। 70वें मिनट में इहोर खाराटिन ने पेनल्टी को गोल में तब्दील करके फेरेंकवारोस के लिए सांत्वानाभरा गोल किया। वहीं ओसमाने डेंबले ने गोल दागकर बार्सिलोना को आसान जीत दिलाई।