बार्सिलोना सुपरस्टार लियोनेल मेसी द्वारा बनाए गए 13 विश्व रिकॉर्ड

2. इतिहास में एकलौता खिलाड़ी, जिसने लगातार 7 सत्रों में 40 से ज्यादा गोल किए लियोनेल मेसी पिछले 10 सालों से बेहद बेहतरीन खेल रहे हैं। उनके द्वारा 2009/10 के सत्र से अब तक, अर्जेंटीना के लिए हर सत्र में 40 से ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड है। वह जिस रफ्तार से खेल रहे है इससे, इस रिकॉर्ड के आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। 3. FIFPro वर्ल्ड इलेवन में सर्वाधिक उपस्थिति ( क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ) यह फुटबॉल का युग रोनाल्डो और मेसी का युग है। इसे इस बात से समझा जा सकता है कि दोनों की लगातार 9 बार FIFPro वर्ल्ड इलेवन में उपस्थिति रही है जो किसी भी अन्य खिलाड़ीयों से सर्वाधिक है। इस बात में कोई आश्चर्य नहीं की वो 10 वी बार भी इसमें दिख सकते हैं। 4. एक ही सीजन में 6 अलग-अलग क्लब प्रतियोगिताओं में दो बार स्कोर करने वाला पहला खिलाड़ी (2011 और 2015) बार्सिलोना आमतौर पर सभी प्रतियोगिताओं में अन्य सभी टीमों के लिए चुनौती रहा है। लेकिन मेसी एकमात्र खिलाड़ी है जिसने ला लीगा, कोपा डेल रे, सुपरकोपा डी एस्पाना, यूईएफए चैंपियंस लीग, यूईएएफए सुपर कप और फीफा विश्व कप को एक ही सत्र में दो बार खेला है। 2011 और 2015 में।

Edited by Staff Editor