9. लीग में लगातार खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा जीत- 21 मैच 33 गोल 2012/13 सीजन में, मेसी ने ऐंसा रिकॉर्ड बनाया जो शायद अब कभी किसी से ना टूट पाए। उन्होंने अपने खेले गए लगातार 21 मैचों में टीम को जीत दिलाई हैं। उन 21 मैचों में उनके द्वारा 31 गोल किए गए थे। 10. पहला खिलाड़ी जिसने किसी लीग में सभी टीमों के खिलाफ गोल किए 2012/13 सीजन में, मेसी ने लीग की सभी टीमों के खिलाफ लगातार गोल किए। उन्होंने लगातार सभी 19 टीमों के खिलाफ गोल किए जबकी उन्होंने रियल मैड्रिड के खिलाफ ऐंसा दो बार किया। यह रिकॉर्ड बनाने वाले भी वह एकमात्र खिलाड़ी हैं।
Edited by Staff Editor