लिवरपूल ने UEFA चैंपियंस लीग के मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है। ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में लिवरपूल ने डच क्लब एजेक्स को 2-1 से हराया। पहले मैच में लिवरपूल को नापोली के खिलाफ हार मिली थी, ऐसे में ये जीत क्लब के लिए थोड़ी राहत लेकर आई है। टीम के लिए पहला गोल मो सालाह ने 17वें मिनट में किया लेकिन एजेक्स के मिडफील्डर मोहम्मद कुदुस ने 27वें मिनट में गोल किया और मैच 1-1 से बराबरी पर ला दिया।
इसके बाद पहले हाफ में कोई और गोल नहीं हुआ। दूसरे हाफ में भी एजेक्स ने लिवरपूल को रोके रखा और 88वें मिनट तक दोनों ही टीमों की गेंदें गोलपोस्ट मे नहीं गईं। ऐसे में 89वें मिनट में जोएल मातिप ने लिवरपूल के लिए गोल किया और टीम को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई। फिलहाल गोल डिफरेंस के आधार पर ग्रुप ए में एजेक्स टॉप पर है जबकि लिवरपूल तीसरे स्थान पर है। वहीं नापोली दूसरे स्थान पर है।
ग्रुप बी के एक मैच में एटलेटिको मेड्रिड को जर्मन क्लब बायेर लेवरकुसेन के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। मेड्रिड को लेवेरकुसेन ने 2-0 से हराया। दोनों गोल मैच के आखिरी मिनटों में हुए। 84वें मिनट में रॉबर्ट एंड्रिक ने गोल किया तो 87वें मिनट में मूसा दिएबी ने गोल कर लेवरकुसेन को जीत दिलाई। लेवरकुसेन को पिछले मैच में क्लब ब्रज ने हराया था लेकिन मेड्रिड को हराकर टीम ने सभी को चौंका दिया है।
वहीं ग्रुप बी के एक अन्य मैच में क्लब ब्रज ने पोर्टो को 4-0 से मात दी। इस जीत के साथ क्लब ब्रज ने ग्रुप बी में पहला स्थान हासिल किया है जबकि लेवरकुसेन दूसरे और एटलेटिको मेड्रिड फिलहाल तीसरे स्थान पर है। 4 अक्टूबर को एटलेटिको का मुकाबला क्लब ब्रज से होगा जबकि बायेर लेवरकुसेन की भिड़ंत पोर्टो से होगी।