फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप में आज घाना और माली के बीच पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला गया। खेल के 15वें मिनट में ही ड्रामे ने घाना के गोलकीपर को चकमा देकर माली को शुरुआती बढ़त दिला दी। हाफ टाइम तक माली ने इस बढ़त को बरकरार रखा। दूसरे हॉफ में त्रावरे ने गोल कर माली की बढ़त 2-0 कर दी। हालांकि 70वें मिनट में घाना के लिए मोहम्मद ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर अपनी टीम का खाता खोला। हालांकि इसके बाद माली की टीम ने घाना को कोई मौका नहीं दिया और 2-1 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में में प्रवेश कर लिया।
वहीं गोवा में खेले गए दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने यूएसए को 4-1 से हरा दिया। हॉफ टाइम तक इंग्लैंड 2-0 से आगे था। इंग्लैंड के लिए ब्रूस्टर ने दो गोल कर अपनी टीम को आगे रखा। हालांकि यूएसए की तरफ से भी काफी आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया गया लेकिन इंग्लैंड के गोलकीपर ने गोल होने से बचा लिया। अंत में स्कोर 4-1 रहा। अमेरिका की तरफ से कप्तान सार्जेंट ने एकमात्र गोल कियामुश्किल हालातों पर जीत पा कर माली ने गुवाहाटी में घाना को हराया और टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बनी।
फुल टाइम
??घाना 1 - 2 माली ??#FIFAU17WC#FootballTakesOverpic.twitter.com/ARbRfGopIM
— FIFAHindi ??⚽? (@FIFAHindi) October 21, 2017
ब्रूस्टर के हैट ट्रिक के सहारे दिन के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड रहा विजयी। कल ब्राज़ील जर्मनी के मुकाबले के विजेता से सेमी फाइनल में मिलेगा गुवाहाटी में।
फुल टाइम
??अमेरिका 1 - 4 इंग्लैंड ???????#FIFAU17WC #FootballTakesOver pic.twitter.com/FSusRweiA3
— FIFAHindi ??⚽? (@FIFAHindi) October 21, 2017