EPL - हालांद, फोडेन की हैट्रिक से मैनचेस्टर सिटी ने यूनाईटेड को दी करारी शिकस्त

इस सीजन सिटी इकलौती टीम है जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है।
इस सीजन सिटी इकलौती टीम है जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है।

इंग्लिश प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में तहलका मचा रहे मैनचेस्टर सिटी के अर्लिंग हालांद ने इस सीजन की अपनी तीसरी हैट्रिक लगाते हुए टीम को मैनचेस्टर यूनाईटेड के खिलाफ 6-3 से बड़ी जीत दिलाने में कामयाबी हासिल की। हालांत का साथ दिया फिल फोडेन ने, जिन्होंने हैट्रिक लगाकर यूनाईटेड को पस्त करने में मदद की। इस सीजन सिटी ने एक भी मैच नहीं गंवाया है वहीं यूनाईटेड की ये तीसरी हार है।

मैनचेस्टर के एतिहाद स्टेडियम में हो रहे मैच के शुरु होने से पहले ही माना जा रहा था कि हालांद यूनाईटेड के लिए मुसीबत साबित होंगे। लेकिन फोडेन के इस तरह चमकने की उम्मीद नहीं थी। 8वें मिनट में फोडेन ने गोल कर सिटी को 1-0 से आगे किया। 34वें और 37वें मिनट में अर्लिंग हालांद ने ताबड़तोड़ 2 गोल दाग टीम को 3-0 से आगे कर दिया। यूनाईटेड इस हमले से उबरी नहीं थी कि 44वें मिनट में फोडेन ने एक और गोल दागा और पहले हाफ में ही सिटी 4-0 से आगे हो गई।

दूसरे हाफ में 56वें मिनट में एंटोनी सांतोस ने गोल कर यूनाईटेड का खाता खोला। लेकिन 64वें मिनट में हालांद ने गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की और 9 मिनट बाद ही फोडेन ने गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी कर सिटी को 6-1 की विशाल बढ़त दिला दी। यूनाईटेड का डिफेंस बेबस दिखा। यूनाईटेड के एंथनी मार्शल ने इसके बाद दो गोल दागकर टीम को राहत पहुंचाने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

अर्लिंग हालांद ने अपनी तीनों हैट्रिक होम ग्राउंड पर लगाई हैं और वो भी लगातार तीन मैचों में। वो प्रीमियर लीग इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। जीत के बाद हालांद काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा,

हमने 6 गोल दागे। यह अद्भुत है। अपने होम ग्राउंड में 6 गोल करते हुए जीतना काफी खास है। पूरे मैच के दौरान यह खुशी महसूस हो रही थी। हमारी टीम ने एक-दूसरे को अच्छे से पास दिए। टीम हमेशा आगे आकर अटैक की कोशिश करती है और मुझे इन खिलाड़ियों की यही बात पसंद है।

इस जीत के साथ ही सिटी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। टीम से आगे आर्सेनल है। वहीं यूनाईटेड फिलहाल छठे स्थान पर है।

Quick Links