गत चैंपियन मैनचेस्टर सिटी ने प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। सिटी ने नॉटिंघम फॉरेस्ट के खिलाफ 6-0 से जीत दर्ज कर सीजन का चौथा मुकाबला अपने नाम किया। सिटी की जीत में अर्लिंग हालांद ने हैट्रिक लगाई। हालांद ने पिछले मैच में भी हैट्रिक मारी थी और इस सीजन के पांच मैचों में कुल 9 गोल दाग चुके हैं जो एक रिकॉर्ड है।
मैनचेस्टर के एतिहाद स्टेडियम में हुए मुकाबले में सिटी ने शुरुआत से ही अटैक बनाए रखा। 12वें मिनट में हालांद ने लेफ्ट कॉर्नर में शॉट लगाते हुए मैच का पहला गोल किया। इसके बाद 23वें और 38वें मिनट में भी हालांद ने गोल दागे। दूसरे हाफ में सिटी के लिए जोआओ कांसेलो (50वां मिनट), हुलियन अलवराज (65वें , 87वें मिनट ) ने भी गोल किया। जीत के बाद सिटी को 3 अंक मिले। टीम ने अभी तक खेले गए 5 में से 4 मैच जीते हैं और 1 ड्रॉ रहा है। फिलहाल टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है।
वहीं आर्सेनल की जीत का सिलसिला जारी है। टीम ने अपने होम ग्राउंड में ऐस्टन विला पर 2-1 से जीत दर्ज की। यह टीम की लगातार 5वीं जीत है और टीम फिलहाल अंक तालिका में टॉप पर है। गेब्रिएल जीजस ने 30वें मिनट में गोल कर आर्सेनल को बढ़त दिलाई। 74वें मिनट में विला के लिए डगलस लुईज ने गोल दाग मैच बराबरी पर ला दिया। लेकिन 77वें मिनट में आर्सेनल के लिए गेब्रिएल मार्टिनेली ने गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई।
अपने पिछले मैच में बोर्नमाउथ को 9-0 से रौंदने वाली लिवरपूल को न्यूकासल के खिलाफ आखिरी मिनटों के गोल से 2-1 की जीत मिली। ऐन्फील्ड में हुए मुकाबले में पहला गोल न्यूकासल के लिए 38वें मिनट में एलेग्जेंडर आइसैक ने किया। लिवरपूल के लिए 61वें मिनट में रॉबर्टो फर्मिनो ने गोल कर टीम को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद इंजुरी टाइम में फेबियो कार्वाल्हो ने गोल दागा और लिवरपूल को ड्रॉ हो रहा मैच जिता दिया। मोहम्मद सालाह ने लिवरपूल के दोनों गोल में असिस्ट किया। लिवरपूल की 5 मैचों में ये दूसरी जीत है और टीम फिलहाल अंक तालिका में पांचवे स्थान पर है।
दिन के बाकी मुकाबलों में बोर्नमाउथ और वोल्व्स ने गोलरहित ड्रॉ खेला जबकि वेस्ट हैम और स्पर्स के बीच मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा।