मैनचेस्टर यूनाइटेड से निकलने के बाद इन 5 में से एक क्लब चुन सकते हैं मेमफिस

111

मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार विंगर कहे जाने वाले खिलाड़ी 'मेमफिस डीपे' का अब क्लब छोड़ना लगभग तय माना जा रहा है। मैनेजर जोस मोरिन्हो ने भी इस बात के साफ संकेत दे दिए हैं क्योंकि उन्होंने मेमफिस को एक विंगर के रूप में ज्यादा मौके देना बंद कर दिया है। हालांकि मोरिन्हो ये जरूर चाहंगे कि मेमफिस का ट्रांस्फर पर्मानेंट हो, लोन पर नहीं। आपको याद होगा कि एक समय पर यूरोपियन फुटबॉल में सबसे असरदार विंगर खिलाड़ी रहे मेमफिस को मैन्यू के पूर्व मैनेजर लुइस वेन गाल ने 25 मिलियन यूरो के बड़े प्राइस पर साइन किया था। हालांकि अब उनके खेल में थोड़ी कमी आई है। फ्रांस का क्लब 'नीस' उन्हें साइन करने के लिए आगे आया था, लेकिन अब उसने भी अपने हाथ खींच लिए हैं। लेकिन, मैनचेस्टर में इतना समय बिताने वाले इस खिलाड़ी के लिए खरीदारों की कमी तो नहीं होगी। इसी को देखते हुए, हम यहां बात करेंगे उन क्लब्स की जनमें मेमफिस अपना ट्रांस्फर ले सकते हैं। #5 Middlesbrough प्रीमियर लीग टेबल में मिडिल्सब्रो भले ही काफी नीचे है, लेकिन मैनेजर एटोर करांका टीम में नए चेहरों को लाने के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ऐस्टन विला के शानदार स्ट्राइकर रूडी गेस्टेडे को साइन किया है। इसके अवाला क्लब पहले ही साफ कर चुका है कि वो जनवरी के ट्रांस्फर में स्ट्राइकर और विंगर पोडिशन पर नए चेहरों को मौका देने वाला है। ऐसे में ये करांका की टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धी अगर मेमफिस डीपे जैसा दमदार विंगर शामिल हो जाए। 2014-15 साजन में पाएसवी के लिए 28 गोल करके उन्हें खिताब जिताने वाले डीपे मिडिल्सब्रो के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं। #4 AS Roma 112 एएस रोमा इस समय Seria A चैंपियनशिप टेबल के दूसरे स्थान पर काबिज़ है। इसके साथ ही क्लब की पूरी तैयारी है कि वो इस सीजन में जुवेंटस के लगातार पांच खिताब जीतने के क्रम को तोड़े। ऐसी बातें सामने आई हैं कि एएस रोमा इस सीजन के लिए मेमफिस को साइन करना चाहता है। बहरहाल, अगर फीस के लिहाज से देखें तो रोमा के लिए मेमफिस को लाने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन क्लब के पास इस समय टीम में मोहम्मद सलाह और डिएगो पेरोट्टी के रूप में दो ऐसे विंगर हैं जो लीग में टॉप स्कोर बने हुए हैं। ऐसे में अगर डीपे को साइन किया जाता है तो क्या उन्हें बाहर रखा जाएगा। अब सवाल ये उठता है कि क्या रोमा जनवरी के ट्रांस्फर में ऐसे प्लेयर पर खर्च करना चाहेगी जो संभावित रूप से 11 खिलाड़ियों में नहीं खेलेगा। दूसरी बात ये है कि क्या डीपे खुद ऐसे क्लब में ट्रांस्फर लेना चाहेंगे जसमें वो पार्ट टाइम के रूप में रहेंगे? #3 Newcastle United 113 प्रीमियर लीग के इस सीजन में कोई टीम अगर शानदार वापसी की ओर बढ़ी रही है तो वो है 'न्यूकासल यूनाइटेड'। मैनेजर राफा बेनीटेज़ की ये टीम सीजन 2009-10 के अपने खिताब की वापसी करने की ओर है और इस फिलहाल दूसरे स्थान पर काबिज़ है। हालांकि इस वक्त टीम के कुछ मुख्य खिलाड़ी अपने खेल की असल काबीलियत दिखाने में असफल दिख रहे हैं। ऐसे में बेनीटेज़ की इस बात पर नजर होगी कि मेमफिस डीपे अपने ट्रांस्फर को लेकर क्या सोच रहे हैं। जनवरी के ट्रांस्फर के लिए न्यूकासल 'माइक एश्ले' को साइन करने के लिए लगभग राजी है। ऐसे में कि अगर डीपे को लाने की बात चलती है, तो हो सकता है उन्हें समर ट्रांस्फर में मौका दिया जाए। वैसे अगर ये होता है तो, डीपे के लिए अच्छा होगा क्योंकि उन्हें कुछ समय चकाचौंध से अलग रहकर खुद के खेल को सुधारने का मौका मिलेगा। #2 Fenerbahce 114 तुर्की के इस फुटबॉल क्लब की सबसे बड़ी परेशानी है कि इसमें ज्यादातर मुख्य खिलाड़ी अब युवा नहीं रहे। इसके चलते पिछले Super Lig की इस उपविजेता टीम में खिलाड़ियों को हर हफ्ते टीम में अंदर–बाहर होना पड़ता है। Jeremian Lens, Volkan Sen, Moussa Sow और रॉबिन वेन पर्सी जैसे बड़े स्ट्राइकर इस क्लब में जरूर हैं, लेकिन सभी ढलती उम्र के साथ उतने फुर्तीले नहीं रहे हैं। ऐसी स्तिथी में ये क्लब डीपे जैसे युवा और प्रभावशाली विंगर को शामिल करने के लिए एकदम तैयार है। वैसे तो कहा जा रहा है कि डीपे इंग्लैंड के ही किसी क्लब में जाना चाहेंगे। लेकिन, ऐसी भी अफ्वाह काफी उड़ी थी वो तुर्की के इस क्लब में जा चुके हैं। बहरहाल, इस अफ्वाह के सही होने की भी काफी उम्मीद की जा सकती है। #1 Everton 115 जैसे कहा जाता है कि अगर किसी नेशनल टीम का कोच ही किसी खास क्लब के बार में बात करे तो समझ लेना चाहिए वो उस क्लब में जाने का मन बना सकता है। कुछ ऐसा ही है एवर्टन के मैनेजर रोनाल्ड कोएमेन के साथ, जो खुद मेमफिस डीपे के बारे में बातें करते रहे हैं। ऐसे में ये बात तो साफ है कि डीपे को लेकर एवर्टन में चर्चाएं तो हो रही हैं। हालांकि ‘Morgan Schneiderlin’ एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर इस क्लब की पहली नजर है और ऐसी प्रतिभा को क्लब छोड़ना नहीं चाहेगा। ऐसे में अगर डीपे पर भी खर्च करना है तो क्लब को कुछ सोचना होगा। वहीं अफवाह ये भी है कि मेमफिस खुद इस क्लब में जाने के इच्छुक हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications