जैसे कहा जाता है कि अगर किसी नेशनल टीम का कोच ही किसी खास क्लब के बार में बात करे तो समझ लेना चाहिए वो उस क्लब में जाने का मन बना सकता है। कुछ ऐसा ही है एवर्टन के मैनेजर रोनाल्ड कोएमेन के साथ, जो खुद मेमफिस डीपे के बारे में बातें करते रहे हैं। ऐसे में ये बात तो साफ है कि डीपे को लेकर एवर्टन में चर्चाएं तो हो रही हैं। हालांकि ‘Morgan Schneiderlin’ एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर इस क्लब की पहली नजर है और ऐसी प्रतिभा को क्लब छोड़ना नहीं चाहेगा। ऐसे में अगर डीपे पर भी खर्च करना है तो क्लब को कुछ सोचना होगा। वहीं अफवाह ये भी है कि मेमफिस खुद इस क्लब में जाने के इच्छुक हैं।
Edited by Staff Editor