यह घटना उनके गृहनगर सियुदाद विक्टोरिया में हुई, जो मेक्सिको के हिंसा-ग्रस्त तामाउलिपास का उत्तरी शहर है। राष्ट्रीय दैनिक 'मिलेनियो' की रिपोर्ट के अनुसार, "तामाउलिपास के एटर्नी जनरल के अधिकारियों ने फुटबाल खिलाड़ी एलेन के लापता होने की पुष्टि की।" दैनिक समाचार पत्र के अनुसार, ग्रीक की फुटबाल टीम ओलम्पियाकोस के फारवर्ड खिलाड़ी एक पार्टी से निकल रहे थे, जब कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनका रास्ता रोका और उनका अपहरण कर लिया। समाचार पत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, संघीय पुलिस बल, सेना, नौसेना तथा अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर एलेन का पता लगाने की कोशिश कर रही है। फुटबाल खिलाड़ी के भाई द्वार जानकारी दिए जाने के बाद उनकी खोज शुरू की गई। खेल समाचार पत्र 'मेडियोटिएम्पो' ने अपनी वेबसाइट में बताया कि एलेन की प्रेमिका इलेआना सालास उस घटना के दौरान उनके साथ थीं, लेकिन उन्हें जाने दिया गया। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार से संपर्क किया। --आईएएनएस