लुका मॉड्रिच ने खुद को इस महीने के अंत में होने वाले दो दोस्ताना मैचों के लिए खुद को क्रोएशियाई टीम के लिए उपलब्ध बताया है।
मॉड्रिच को 12 नवम्बर को आइसलैंड के खिलाफ यहां होने वाले 2018 फीफा विश्व कप क्वालीफाईंग मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।
इसके अलावा वह उत्तरी आयरलैंड के साथ 15 नवम्बर को होने वाले दोस्ताना मुकाबले में भी अपनी टीम के लिए खेलते दिखेंगे।
31 साल के मॉड्रिच ने ऑपरेशन के जरिए घुटने की चोट से निजात पाई है और 40 दिनो के बाद मैदान में वापसी करने में सफल रहे हैं। मॉड्रिच ने कहा है कि वह अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं।
--आईएएनएस
Published 08 Nov 2016, 11:00 IST