बार्सिलोना ने दो गोल के अंतर को भुनाते हुए शानदार वापसी की और कोपा डेल रे के फाइनल में कदम रखा। बार्सिलोना ने सेमीफाइनल के दूसरे चरण में सेविया को अतिरिक्त समय के बाद 3-0 से मात दी और 3-2 की औसत के साथ फाइनल में प्रवेश किया। दानिश फॉरवर्ड मार्टिन ब्रेथवेट ने एक्स्ट्रा टाइम में डाइव मारकर हेडर के जरिये निर्णायक गोल दागा।
बार्सिलोना के लिए पहला गोल मैच के 12वें मिनट में ओसमाने डेंबेले ने दागा था। फिर गेरार्ड पिके ने अतिरिक्त समय में दूसरा गोल दागा था। अपने घर में खेले गए पहले चरण में 2-0 से जीत दर्ज करने वाली सेविया का एक भी दांव बार्सिलोना के खिलाफ कामयाब नजर नहीं आया और उसने दूसरे हाफ में 1-1 से बराबरी करने का मौका गंवा दिया। सेविया को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब लुकास ओकंपोस ने पेनल्टी बर्बाद कर दी।
बार्सिलोना का अब 17 फरवरी को कोपा डेल रे के फाइनल में लेवांटे या एथलेटिक बिलबाओ से सामना होगा। बार्सिलोना रिकॉर्ड 31वीं बार कोपा डेल रे कप के फाइनल में पहुंचा है। जॉर्डी एल्बा ने कहा, 'मैं लंबे समय से इतना खुश नहीं हुआ था। वो जादूई रात रही।'
बार्सिलोना की जीत से जश्न का माहौल
बार्सिलोना के जॉर्डी एल्बा ने आगे कहा, 'यह शर्मनाक है कि हमारे फैंस इसे देखने के लिए मैदान पर मौजूद नहीं थे। हमने शानदार खेला और पूरी उम्मीद थी कि फाइनल में पहुंचेंगे। मुझे इस टीम पर गर्व है। हमें काफी सुधार करना है, लेकिन जिस तरह हमने लड़ा, अगर वैसे ही जारी रखा तो हर चीज आसान हो जाएगी।'
बार्सिलोना ने शनिवार को 2-0 से सेविया को मात देकर ला लीगा में दूसरा स्थान हासिल किया था। कोच रोनाल्ड कोएमैन ने कहा कि उनकी टीम सभी चीजों पर बराबरी से ध्यान दे रही हैं। मगर उनकी तैयारियों पर तब असर पड़ा जब पूर्व अध्यक्ष जोसेप मारिया बार्टोमियू सोमवार को गिरफ्तार हुए और जांच में कैंप नाउ क्लब में रेड पड़ी क्योंकि बार्सिलोना पर अपर्याप्त प्रबंधन और व्यापार भ्रष्टाचार का आरोप लगा है।
रोनाल्ड कोएमैन ने कहा, 'हमे हमेशा से विश्वास था कि हम इस कप को जाने नहीं देंगे। यह सवाल मानसिकता का है और एक कोच के नाते मैं अपनी टीम से इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता। हमने एक्स्ट्रा टाइम तक लड़ाई की, जो अतुल्नीय है। मैं अपनी टीम के काम से बहुत संतुष्ट हूं। हम जीतने के हकदार थे।'
हालांकि, बार्सिलोना को एक जोरदार झटका भी लगा है। प्रमुख खिलाड़ी गेरार्ड पिके को घुटने में चोट लगी है और वह कुछ समय के लिए क्लब से बाहर रहने वाले हैं। सेंटर बैक पहले ही घुटने में समस्या के कारण तीन महीने बाहर थे।