EPL : आखिरी मिनट के गोल की बदौलत आर्सेनल ने दी मैनचेस्टर यूनाईटेड को मात, सिटी की जीत में हालांद की हैट्रिक

सीजन की चौथी हैट्रिक लगाने के बाद सिटी के साथी खिलाड़ी ब्रूएने को गले लगाते हालांद।
सीजन की चौथी हैट्रिक लगाने के बाद सिटी के साथी खिलाड़ी ब्रूएने को गले लगाते हालांद

इंग्लिश प्रीमियर लीग में अभी तक बढ़िया प्रदर्शन कर रही आर्सेनल ने बेहद रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाईटेड को 3-2 से मात दी। लंदन के एमिरेट्स स्टेडियम में हुए मुकाबले में 89वें मिनट तक स्कोर 2-2 से बराबर था, लेकिन 90वें मिनट में आर्सेनल के युवा खिलाड़ी एडी नकेतिआ ने गोल दागा और अपनी टीम को पूरे तीन अंक दिला दिए। इस जीत के साथ ही अंक तालिका में आर्सेनल की स्थिति और मजबूत हो गई है।

मुकाबले का पहला गोल 17वें मिनट में मैनचेस्टर यूनाईटेड के लिए मार्कस रशफोर्ड ने किया। लेकिन 24वें मिनट में युवा खिलाड़ी एडी नकेतिआ ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। दूसरे हाफ में 53वें मिनट में बुकायो साका ने गोल कर आर्सेनल को 2-1 से आगे कर दिया लेकिन 6 मिनट बाद ही यूनाईटेड के लिए मार्टिनेज ने गोल दागा और स्कोर बराबर रहा। इसके बाद लगातार गोल के प्रयास विफल रहे। 90वें मिनट में नकेतिआ ने गोल कर सभी को चौंका दिया और ड्रॉ की तरफ जा रहा मुकाबला आर्सेनल ने अपने नाम कर लिया।

यूनाईटेड की हार के बाद टीम के मैनेजर एरिक टैन हैग काफी निराश दिखे और खिलाड़ियों की ओर से की गई गलतियों पर नाराज भी हुए। आर्सेनल 19 मैचों में 16 जीत, 2 ड्रॉ और महज 1 हार के साथ कुल 50 अंक लेकर टॉप पर है।

दिन के दूसरे मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने वोल्वरहैम्पटन वोल्व्स के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की। मैच के तीनों गोल अर्लिंग हालांद ने दागे। हालांद ने 40वें, 50वें और 54वें मिनट में गोल किए। इस सीजन में प्रीमियर लीग में पहली बार खेल रहे हालांद की ये चौथी हैट्रिक है और अभी आधा सीजन बाकी है।

यही नहीं, इस सीजन का उनका यह 25वां गोल भी है। सिटी इस जीत के साथ 45 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है। वहीं वोल्वर हैम्प्टन एक स्थान खिसक कर 17वें नंबर पर आ गई है। दिन के आखिरी मुकाबले में लीड्स यूनाईटेड और ब्रेंटफोर्ड ने गोलरहित ड्रॉ खेला।

Quick Links