फीफा फुटबॉल विश्व कप के बाद ब्रेक से लौटने पर इंग्लिश प्रीमियर लीग में मुख्य क्लबों ने जीत दर्ज कर दूसरा लेग शुरु किया है। टूर्नामेंट के इस सीजन में टॉप पर चल रही आर्सेनल ने वेस्ट हैम के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की जबकि मैनचेस्टर यूनाईटेड और चेल्सी ने भी अपने-अपने मुकाबले जीते।
दिन के पहले मैच में चेल्सी का सामना बोर्नमाउथ से हुआ। अपने होम ग्राउंड पर खेलते हुए चेल्सी ने बोर्नमाउथ को 2-0 से मात दी। इस सीजन खेले गए 15 मुकाबलों में ये चेल्सी की 7वीं जीत है। टीम अभी तक कुल 5 मैच हार चुकी है और इनमें से तीन मुकाबले टीम ने लगातार गवांए थे। ऐसे में ये जीत टीम के लिए काफी मायने रखती है। बोर्नमाउथ के खिलाफ काई हावर्ट्ज ने 16वें मिनट में पहला गोल दागा जबकि मेसन माउंट ने 24वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 से आगे किया। फिलहाल चेल्सी 24 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में आठवें नंबर पर है। वहीं 14वें नंबर पर काबिज बोर्नमाउथ की ये इस सीजन की आठवीं हार है।
दिन के दूसरे मैच में आर्सेनल ने वेस्ट हैम को 3-1 से हराने में कामयाबी हासिल की। पहले हाफ में वेस्ट हैम के लिए सएद बनराहमा ने पेनेल्टी के जरिए गोल किया। लेकिन फिर दूसरे हाफ में आर्सेनल ने वापसी कर 16 मिनटों के अंदर तीन गोल दागे।
53वें मिनट में बुकायो साका ने गोल कर आर्सेनल का खाता खोला, तो 58वें मिनट में गेब्रिएल मार्टिनेली और 69वें मिनट में एडी केतिआह ने गोल कर आर्सेनल की जीत पक्की की। इस सीजन खेले गए 15 मुकाबलों में आर्सेनल ने सिर्फ एक मैच गंवाया है और ये उसकी 13वीं जीत है। फिलहाल 40 अंकों के साथ टीम पहले नंबर पर काबिज है।
दिन के आखिरी मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाईटेड ने नॉटिंघम फॉरेस्ट को 3-0 से हराते हुए सीजन की 9वीं जीत दर्ज की। यूनाईटेड के लिए मार्कस रशफोर्ड (19वां मिनट), एंथोनी(23वां मिनट), फ्रेड (87वां मिनट) ने गोल दागे। सीजन के शुरुआत में खराब प्रदर्शन कर रही यूनाईटेड धीरे-धीरे अंक तालिका में पकड़ मजबूत कर रही है। फिलहाल यूनाईटेड 29 अंकों के साथ पांचवे नंबर पर है। न्यूकासल दूसरे, मैनचेस्टर सिटी तीसरे और टॉटनहैम चौथे नंबर पर है।