EPL : आर्सेनल पर मैनचेस्टर सिटी की बड़ी जीत, हालांद ने तोड़ा मो सालाह का रिकॉर्ड

मैच  का आखिरी गोल करने के बाद खास अंदाज में जश्न मनाते अर्लिंग हालांद।
मैच का आखिरी गोल करने के बाद खास अंदाज में जश्न मनाते अर्लिंग हालांद।

गत विजेता मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए अंक तालिका में टॉप पर काबिज आर्सेनल को 4-1 से करारी शिकस्त दी। सिटी के होम ग्राउंड में हुए शानदार मुकाबले में टीम की जीत के हीरो रहे केविन डि ब्रूयने और अर्लिंग हालांद। हालांद ने इस मैच में गोल कर एक प्रीमियर लीग सीजन (38 मैच वाला) में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड बना दिया। इस जीत के साथ ही सिटी ने आर्सेनल को अंक तालिका में पछाड़ने की कवायद शुरु कर दी है।

एतिहाद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के 7वें मिनट में ही केविन डि ब्रूयने ने गोल कर सिटी का खाता खोला। इसके बाद पहले हाफ की समाप्ति से ठीक पूर्व जॉन स्टोंस ने गोल कर सिटी को 2-0 की बढ़त दिला दी। मैच के दूसरे हाफ में आर्सेनल की टीम संघर्ष करती दिखी और इसी बीच 74वें मिनट में सिटी के लिए केविन ने दूसरा गोल कर टीम को 3-0 से आगे कर दिया।

Highlights & Goals #MCIARS🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 Manchester City 4-1 Arsenal⚽️ (De Bruyne 7' 54', Stones 45+1', Haaland 90+5' -- Holding 86')https://t.co/Pa5lcH40wn

खास बात यह है कि केविन के दोनों गोल में अर्लिंग हालांद का असिस्ट रहा। मैच के 86वें मिनट में आर्सेनल के लिए रॉब होल्डिंग ने गोल कर टीम को वापसी करवाने की नाकाम कोशिश जरूर की लेकिन मैच समाप्ति से कुछ सेकेंड पहले हालांद ने गोल कर सिटी की जीत पक्की कर दी।

A man for the big occasion 💥@KevinDeBruyne loves a match against Arsenal 🎯 https://t.co/dJyY6tMcBQ

हालांद ने इस मैच में अपने बेहतरीन ड्रिबल और असिस्ट के जरिए यह साबित कर दिया कि वह केवल बतौर स्ट्राइकर गेंद को गोल पोस्ट में डालना ही नहीं बल्कि उसे बेहतरीन अंदाज में पास भी करना जानते हैं। वहीं केविन डि ब्रूयने का यह आर्सेनल के खिलाफ खेले गए 14 मुकाबलों में 8वां गोल था।

THE PREMIER LEAGUE TITLE IS IN MANCHESTER CITY'S HANDS 🏆👀Two points off the top with two games in hand 📈 https://t.co/3PHC98KxAq

इस जीत के बाद फिलहाल आर्सेनल के जहां 33 मुकाबलों से 75 अंक हैं तो वहीं सिटी के पास 31 मैचों से 73 अंक हो गए हैं। सभी टीमों को लीग के सीजन में कुल 38 मुकाबले खेलने हैं और फिलहाल की स्थिति देख लग रहा है कि सिटी आर्सेनल को पछाड़कर नंबर 1 पर पहुंच जाएगी और एक बार फिर प्रीमियर लीग का खिताब जीत लेगी। दिन के अन्य मुकाबलों में लिवरपूल ने वेस्ट हैम को 2-1 से हराकर पूरे 3 अंक कमाए और टीम अब अंक तालिका में एक स्थान ऊपर छठे नंबर पर आ गई है। लेकिन चेल्सी का प्रदर्शन फिर निराशाजनक रहा और टीम ब्रेंटफोर्ड के हाथों 2-0 से हार गई। दिन के आखिरी मैच में नॉटिंघम फॉरेस्ट ने ब्राइटन को 3-1 से मात दी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment