Create

EPL : लीड्स के खिलाफ मैनचेस्टर सिटी की जीत, 2 गोल दागकर हालांद ने बनाया ये शानदार रिकॉर्ड

हालांद प्रीमियर लीग सीजन में जनवरी से पहले 20 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
हालांद प्रीमियर लीग सीजन में जनवरी से पहले 20 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

गत विजेता मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के अपने 15वें मुकाबले में लीड्स यूनाईटेड के खिलाफ 3-1 से शानदार जीत दर्ज की। टीम की जीत में हीरो रहे स्ट्राइकर अर्लिंग हालांद जिन्होंने 2 गोल दागे।

A clinical performance from @ManCity 👏#LEEMCI https://t.co/sEEKF8hTNf

इसके साथ ही हालांद सबसे कम 14 मुकाबलों में प्रीमियर लीग में 20 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने केविन फिलिप्स के 21 मुकाबलों के रिकॉर्ड को बड़ी आसानी से तोड़ दिया। हालांद का ये लीग में पहला सीजन है।

🔊 NEW RECORD! 🔊@ErlingHaaland wins the race to 20 #PL goals in record time, just 14 matches! ⏱️ https://t.co/WPQXkOaqZw

लीड्स के होम ग्राउंड में खेले गए मैच में पहले हाफ में सिटी का दबदबा रहा। 45+1वें मिनट में स्पेनिश खिलाड़ी रोद्री ने गोल दागा और सिटी को 1-0 से आगे किया। दूसरे हाफ में 51वें और 64वें मिनट में बेहतरीन टीम एफर्ट की मदद से हालांद ने गोल दागे और सिटी को 3-0 की बढ़त दिला दी। लीड्स के लिए इकलौता गोल 73वें मिनट में पास्कल स्ट्रुइक ने दागा।

A beautiful team goal 👌@ErlingHaaland’s 20th league goal of the season! 🤯 https://t.co/YgjHq58tUy

मैनचेस्टर सिटी फीफा विश्व कप से ठीक पहले हुए आखिरी मैच में ब्रेंडफोर्ड के हाथों 2-1 से हारी थी, लेकिन इस बार जीत दर्ज कर सिटी ने वापसी के संकेत दिए हैं। सिटी ने 2020-21 और 2021-22 में लगातार प्रीमियर लीग का खिताब जीता और इस बार खिताब जीतकर लगातार तीन टाइटल जीतने वाली पांचवी टीम बनने की कोशिश में है।

Well, Matchweek 17 was fun! 😎 https://t.co/mJRkTR9N2N

सिटी की ये 15 मुकाबलों में 11वीं जीत है और टीम फिलहाल 35 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। पहले स्थान पर आर्सेनल 40 अंकों के साथ काबिज है और ऐसे में सिटी ने खिताब को बचाने की कोशिश में अंकों का फासला कम कर लिया है।खास बात ये है कि इस सीजन आर्सेनल और सिटी के बीच दोनों लेग के मुकाबले खेले जाने हैं। वहीं लीड्स यूनाईटेड की ये इस सीजन की आठवीं हार है। टीम ने अभी तक खेले गए 15 मुकाबलों में से महज 4 में जीत दर्ज की है और फिलहाल लीग टेबल में 15वें स्थान पर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment