गत विजेता मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के अपने 15वें मुकाबले में लीड्स यूनाईटेड के खिलाफ 3-1 से शानदार जीत दर्ज की। टीम की जीत में हीरो रहे स्ट्राइकर अर्लिंग हालांद जिन्होंने 2 गोल दागे।
इसके साथ ही हालांद सबसे कम 14 मुकाबलों में प्रीमियर लीग में 20 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने केविन फिलिप्स के 21 मुकाबलों के रिकॉर्ड को बड़ी आसानी से तोड़ दिया। हालांद का ये लीग में पहला सीजन है।
लीड्स के होम ग्राउंड में खेले गए मैच में पहले हाफ में सिटी का दबदबा रहा। 45+1वें मिनट में स्पेनिश खिलाड़ी रोद्री ने गोल दागा और सिटी को 1-0 से आगे किया। दूसरे हाफ में 51वें और 64वें मिनट में बेहतरीन टीम एफर्ट की मदद से हालांद ने गोल दागे और सिटी को 3-0 की बढ़त दिला दी। लीड्स के लिए इकलौता गोल 73वें मिनट में पास्कल स्ट्रुइक ने दागा।
मैनचेस्टर सिटी फीफा विश्व कप से ठीक पहले हुए आखिरी मैच में ब्रेंडफोर्ड के हाथों 2-1 से हारी थी, लेकिन इस बार जीत दर्ज कर सिटी ने वापसी के संकेत दिए हैं। सिटी ने 2020-21 और 2021-22 में लगातार प्रीमियर लीग का खिताब जीता और इस बार खिताब जीतकर लगातार तीन टाइटल जीतने वाली पांचवी टीम बनने की कोशिश में है।
सिटी की ये 15 मुकाबलों में 11वीं जीत है और टीम फिलहाल 35 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। पहले स्थान पर आर्सेनल 40 अंकों के साथ काबिज है और ऐसे में सिटी ने खिताब को बचाने की कोशिश में अंकों का फासला कम कर लिया है।खास बात ये है कि इस सीजन आर्सेनल और सिटी के बीच दोनों लेग के मुकाबले खेले जाने हैं। वहीं लीड्स यूनाईटेड की ये इस सीजन की आठवीं हार है। टीम ने अभी तक खेले गए 15 मुकाबलों में से महज 4 में जीत दर्ज की है और फिलहाल लीग टेबल में 15वें स्थान पर है।