हैरी केन के असिस्ट और सॉन्ग ह्यूग मिन के दो गोल की बदौलत टोटनहैम स्पर्स ने वेस्ट हैम को इंग्लिश प्रीमियर लीग के अपने 29वें मैच में 3-1 से मात दी। स्पर्स ने पूरे तीन अंक कमाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और अब प्वाइंट टेबल में मैनचेस्टर यूनाईटेड को छठे स्थान पर खिसकाकर खुद 5वां स्थान हासिल कर लिया है। ऐसे में पिछले हफ्ते चैंपियंस लीग से बाहर हुई Man U के लिए मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।
वेस्ट हैम के खिलाफ मैच के 9वें मिनट में ही स्पर्स का खाता वेस्ट हैम के Own Goal से खुला। वेस्ट हैम के डिफेंडर कर्ट जुमा ने हैरी केन का क्रॉस डाइवर्ट करने के चक्कर में अपने ही गोल पोस्ट में बॉल डाल दी और स्पर्स को 1-0 की बढ़त मिल गई। 24वें मिनट में हैरी केन की मदद से स्पर्स के लिए सन ह्यूंग-मिन ने गोल दागा और टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। 35वें मिनट में वेस्ट हैम के लिए सेद बेनराह्ममा ने गोल दागा।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने कड़ी कोशिश की। 88वें मिनट में एक बार फिर हैरी केन ने असिस्ट कर मिन को गेंद पास की जिसे मिन ने गोलपोस्ट में डालकर स्पर्स को 3-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी और मैच में जीत भी दिलाई। अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेल रही स्पर्स ने पूरे खेल में ज्यादा दबदबा बनाया टीम ने वेस्ट हैम के 6 के मुकाबले 17 शॉट लगाए जिनमें से 4 शॉट ऑन टार्गेट थे।
मैनचेस्टर यूनाईटेड की मुश्किलें बढ़ीं
स्पर्स इस जीत के साथ 29 मैचों में 51 अंक लेकर लीग टेबल में पांचवे नंबर पर आ गई है। वहीं मैनचेस्टर यूनाईटेड के 29 मैचों में 50 अंक हैं और टीम छठे नंबर पर खिसक गई है। फिलहाल पिछले सीजन की उपविजेता यूनाईटेड के सितारे गर्दिश में लग रहे हैं क्योंकि टीम ने पिछले हफ्ते UEFA चैंपियंस लीग के राउंड ऑफ 16 में मात खाई और अब जब प्रीमियर लीग में टीम के सिर्फ 9 मुकाबले बचे हैं तो टीम लगातार अंक तालिका में पीछे होती जा रही है। वेस्ट हैम 30 मैचों में 48 अंक लेकर सातवें स्थान पर है ऐसे में अगर यूनाईटेड अगले मैचों में गलती करती है और वेस्ट हैम अपने अगले मैच जीतती है तो यूनाईटेड अंक तालिका में और नीचे आ जाएगी।फिलहाल मैनचेस्टर सिटी लीग टेबल में टॉप पर है जबकि लिवरपूल दूसरे, चेल्सी तीसरे और आर्सेनल चौथे स्थान पर है।
एक अन्य मुकाबले में लाइचेस्टर ने अपने घरेलू मैदान पर ब्रेंटफोर्ड को 2-1 से हराया। लाइचेस्टर के लिए दोनों गोल पहले हाफ में आए। पहला गोल टिमोथी कास्ताग्ने ने 20वें मिनट में किया जबकि दूसरा गोल जेम्स मैडिसन ने 33वें मिनट में किया। ब्रेंटफोर्ड का इकलौता गोल 85वें मिनट में योअन विस्सा की तरफ से आया। लाइचेस्टर सिटी लीग टेबल में 36 अंकों के साथ 10वें नंबर पर आ गई है जबकि ब्रेंटफोर्ड 15वें नंबर पर है।