ऑस्ट्रेलिया ने कतर में हो रहे फुटबॉल विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की है। टीम ने ग्रुप डी के अपने दूसरे मैच में ट्यूनिशिया को 1-0 से मात देकर पूरे 3 अंक कमाए। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने विश्व कप इतिहास में पहली बार कोई मैच बिना विरोधी टीम से गोल खाए हुए जीता है और पहली बार क्लीन शीट हासिल की है। साथ ही साल 2010 के विश्व कप के बाद ये ऑस्ट्रेलिया की इस मंच पर पहली जीत है।
अल-जानूब स्टेडियम में हुए मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। लेकिन मिचेल ड्यूक ने 23वें मिनट में गोल दाग ऑस्ट्रेलिया का खाता खोला और ये गोल टीम के लिए काफी रहा। पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को फ्रांस ने मात दी थी। अब इस जीत के साथ टीम की नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदें बची हैं।
साल 1974 में कंगारू टीम ने पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था। तब टीम ने दो मैच हारे थे जबकि चिली के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला। 2006 में टीम ने दूसरी बार विश्व कप में जगह बनाई। उस समय टीम ने जापान को हराया जरूर लेकिन स्कोरलाइन 3-1 से उनके पक्ष में रही। उस साल टीम नॉकआउट दौर तक पहुंची। 2010 के विश्व कप में टीम ने सर्बिया के खिलाफ इकलौती जीत 2-1 से हासिल की। जबकि साल 2014 में टीम तीनों ग्रुप मैच हारकर बाहर हो गई। पिछले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच हारे और एक ड्रॉ खेला।

वहीं ट्यूनिशियाई टीम अपना पांचवा विश्व कप खेल रही है लेकिन उसकी स्थिति इस बार भी अच्छी नहीं है। पहले मैच में डेनमार्क को गोलरहित ड्रॉ पर रोकने वाली ट्यूनिशिया को इस हार की वजह से नुकसान हुआ है। टीम को नॉकआउट दौर में पहुंचने के लिए अपने आखिरी मैच में गत चैंपियन फ्रांस को हराना होगा और साथ ही उम्मीद करनी होगी कि डेनमार्क, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया दोनों को हरा दे।