कनाडा की फुटबॉल टीम कतर में चल रहे फीफा विश्व कप से बाहर हो गई है। ग्रुप एफ में क्रोएशिया ने कनाडा को 4-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया। कनाडाई टीम ग्रुप स्टेज में अपना पहला मैच बेल्जियम के खिलाफ 1-0 से हारी थी और ये उनकी लगातार दूसरी हार है। उनसे पहले मेजबान कतर की टीम बाहर हुई थी और इस तरह कनाडा टूर्नामेंट से बाहर होने वाला दूसरा देश बन गया है।
खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कनाडा के लिए महज 1 मिनट 7 सेकेंड में पहला गोल आया। अलफांसो डेविस ने दूसरे ही मिनट में टीम के लिए गोल किया। यह विश्व कप में कनाडा का पहला गोल है। लेकिन इसके बाद पूरे मुकाबले में कनाडा गोल करने में नाकामयाब रही। वहीं पिछली बार की उपविजेता क्रोएशिया के लिए क्रमारिच(36वां और 70वां मिनट) , मार्को लिवाया (44वां मिनट) और लोवरो मायेर (90+4वां मिनट) ने गोल किए।

पिछले मैच में मोरक्को के साथ ड्रॉ खेलने वाली क्रोएशिया को इस मैच के जरिए 3 अंक मिले हैं और फिलहाल ग्रुप एफ में टीम गोल डिफरेंस के आधार पर टॉप पर है जबकि मोरक्को दूसरे स्थान पर है। क्योंकि अब कनाडा को अब केवल अपना आखिरी ग्रुप मैच 1 दिसंबर को बेल्जियम के विरुद्ध खेलना है, ऐसे में टीम अधिकतम 3 ही अंक कमा सकती है जबकि दो टीमों के पास पहले से ही 4-4 अंक हैं।
महज दूसरा विश्व कप
कनाडा का ये दूसरा विश्व कप था। टीम ने पहली बार साल 1986 में क्वालीफाई किया था और उस समय टीम ग्रुप स्टेज में बाहर हो गई थी। ऐसे में 2022 में 36 सालों के इंतजार के बाद टीम ने विश्व कप में जगह बनाई थी। अपने पहले मैच में टीम ने बेल्जियम जैसी मजबूत टीम को काफी परेशान किया था और बेल्जियम महज 1-0 के अंतर से जीती थी।