फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 में ग्रुप सी के बेहद रोचक और कड़े मैच में पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से मात दी। मैच के दौरान सऊदी अरब की टीम ने गजब खेल दिखाया और पोलैंड को काफी परेशान किया। सऊदी के खिलाड़ियों के शानदार खेल से शायद पोलिश खिलाड़ी भी हैरान थे इसलिए कई मौकों पर वह सऊदी के खिलाड़ियों के साथ काफी आक्रामकता के साथ पेश आते दिखे।
मैच के शुरुआती 35 मिनटों में खेल पूरी तरह सऊदी अरब के नाम रहा। टीम ने लगातार पोलैंड के हाफ में गेंद रखी और उनपर बहुत दबाव बनाए रखा। 16 मिनट के अंदर पोलैंड के किविओर और कैश को रफ खेल के लिए पीला कार्ड दिखाया गया। 39वें मिनट में पोलिश कप्तान लिवांडाउस्की ने बेहतरीन अंदाज में साथी पिओटर जेलिंस्की को सऊदी के पेनेल्टी एरिया में पास दिया और जेलेंस्की ने इसे गोल में बदला।
सऊदी अरब ने मिस की पेनेल्टी
44वें मिनट में VAR के जरिए रेफरी ने सऊदी अरब को पेनेल्टी का मौका दिया। स्टेडियम में मौजूद हजारों सऊदी समर्थक खुशी से झूम उठे लेकिन अलबुरायक इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाए। दूसरे हाफ में पोलिश टीम ज्यादा जोश में दिखी और अटैक ज्यादा करने लगी। 82वें मिनट में लेवेंडाउस्की ने आसान अंदाज में गोल दाग टीम को 2-0 से आगे कर दिया और ये निर्णायक स्कोर रहा।
पोलिश खिलाड़ियों के रवैये से फैंस हैरान
सऊदी अरब के खिलाफ पोलैंड के प्लेयर्स ने शारीरिक रूप से काफी आक्रामकता दिखाई। सोशल सऊदी अरब के मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर इस रवैये से लगातार हैरान दिखे। यही रफ खेल सऊदी को मिली पेनेल्टी की वजह बना था। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने पोलिश खिलाड़ियों के इस अंदाज की जमकर आलोचना की।
इस जीत के साथ फिलहाल पोलिश टीम ग्रुप सी में 4 अंकों के साथ टॉप पर है। सऊदी अरब ने पहले मैच में अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया था जबकि पोलैंड और मेक्सिको ने पहले मैच में ड्रॉ खेल 1-1 अंक कमाए थे। अब सभी की नजरें अर्जेंटीना-मेक्सिको के मैच पर हैं। इस मैच के परिणाम पर ग्रुप सी से आगे जाने वाली टीमों के बारे में काफी स्थिति साफ हो जाएगी।