कड़ी टीमों के खिलाफ दोस्‍ताना मैच खेलने से खुद का परीक्षण करने को मिलेगा: गुरप्रीत सिंह संधू

गुरप्रीत सिंह संधू
गुरप्रीत सिंह संधू

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू का मानना है कि ओमान और यूएई जैसी कड़ी टीमों के खिलाफ दोस्‍ताना मैच खेलने से ब्‍ल्‍यू टाइगर्स को खुद का परीक्षण करने का मौका मिलेगा। भारतीय फुटबॉल टीम कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल बाद अंतरराष्‍ट्रीय एक्‍शन में वापसी करने जा रही है। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को ओमान के खिलाफ 25 मार्च और यूएई के खिलाफ दुबई में 29 मार्च को दो दोस्‍ताना अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेलना है।

गुरप्रीत सिंह संधू के हवाले से जारी अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) की विज्ञप्ति में कहा गया, 'यह सिर्फ खिलाड़‍ियों ही नहीं बल्कि पूरे भारतीय फुटबॉल के लिए खुशखबर है कि वह अंतरराष्‍ट्रीय एरीना में दोबारा वापसी करने जा रही है। दोनों ही मुकाबले कड़ी टीमों के खिलाफ हैं, जिनके खिलाफ हमें खेलना पसंद है क्‍योंकि इससे हमारा आत्‍मपरीक्षण बेहतर होगा।'

खिलाड़‍ियों के पास लय होगी: गुरप्रीत सिंह संधू

गुरप्रीत सिंह संधू ने आगे कहा, 'कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्‍ट्रीय खेल गतिविधियां ठप्‍प पड़ी रही। मुझे इस बात का अंदाज है कि मौजूदा परिदृश्‍य में मैचों का आयोजन कराना कितना मुश्किल है।' बता दें कि भारतीय फुटबॉल टीम ने आखिरी बार अंतरराष्‍ट्रीय मैच 2022 फीफा विश्‍व क्‍वालीफायर्स में अफगानिस्‍तान (ताजीकिस्‍तान में) और ओमान (मस्‍कट में) के खिलाफ नवंबर 2019 में खेला था।

गुरप्रीत सिंह संधू का मानना है कि इंडियन सुपर लीग के बाद खिलाड़‍ियों के लिए सीधे शिविर में आना बेहतर होगा क्‍योंकि उनके पास लय होगी। गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा, 'खिलाड़‍ियों को यही पसंद है कि अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल जारी रहे। हम सभी का ध्‍यान मैदान पर जाकर बेहतर प्रदर्शन करने पर रहेगा।'

वहीं भारतीय फुटबॉल टीम के सेंट्रल डिफेंडर संदेश झिंगन ने कहा कि आगामी दो मुकाबले बहुत बड़े होने वाले हैं। उन्‍होंने कहा, 'यह बहुत बड़ी खबर है, जिसका पूरे देश को इंतजार था। यह फैंस, हमारे खिलाड़‍ियों के लिए बहुत बड़ी खबर है क्‍योंकि हमने पिछले करीब डेढ़ साल से अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं खेला है। हमारे लिए जरूरी है कि प्रक्रिया में लौटे और ट्रेनिंग शुरू करके सुधार करें।'

ओमान और यूएई के खिलाफ मैच के लिए भारतीय फुटबॉल टीम का तैयारी शिविर दुबई में 15 मार्च से शुरू होगा। झिंगन ने कहा, 'जून में महत्‍वपूर्ण मैच होना है और इसके बाद एशियाई कप चीन 2023 के क्‍वालीफायर्स होने हैं। मार्च में शिविर से ट्रेनिंग का अतिरिक्‍त समय मिलेगा और हम टीम के रूप में एकजुट होकर सुधार कर पाएंगे। मैं बहुत खुश हूं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now