मैनचेस्टर यूनाईटेड फुटबॉल क्लब के कप्तान हैरी मैक्ग्वायर पर बम से हमले की धमकी मिली है। इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी मैक्ग्वायर को ई-मेल के जरिए किसी शख्स ने बम से हमले की चेतावनी दी है। खास बात ये है कि प्रीमियर लीग में लिवरपूल के हाथों 4-0 से यूनाईटेड को मिली हार के बाद ही ये धमकी मैक्ग्वायर को मिली और फैंस इसे यूनाईटेड के इस सीजन के खराब प्रदर्शन से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल खबरों के मुताबिक सावधानी के तौर पर माना जा रहा है कि शनिवार को यूनाईटेड और आर्सेनल के बीच होने वाले मुकाबले से मैक्ग्वायर को हटा लिया जाएगा। हालांकि मैक्ग्वायर मैच में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
यूनाईटेड के 29 साल के डिफेंडर इंग्लैंड के चेशायर में अपनी मंगेतर फर्न हॉकिंस, और दो नन्ही बेटियों के साथ रहते हैं। खबरों के अनुसार इस धमकी के मिलने के बाद से ही मैक्ग्वायर की मंगेतर काफी परेशान हैं। हालांकि पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश में जुट गई है। हमले की धमकी की खबर आते ही स्थानीय पुलिस ने मैक्ग्वायर के घर और आस-पास के इलाके की छानबीन शुरु कर दी थी और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
टीम के साथियों, फैंस से मिला समर्थन
क्लब के अंतरिम मैनेजर राल्फ रैंगनिक पहले ही साफ कर चुके हैं कि पूरी टीम मैक्ग्वायर के साथ है और इस मुश्किल समय में उन्हें हर संभव समर्थन और मदद करेगी। मैनचेस्टर यूनाईटेड ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से फैंस को काफी निराश किया है।
टीम पिछली बार प्रीमियर लीग की उपविजेता थी, लेकिन इस बार बड़े-बड़े मैच हारकर टॉप 4 की रेस से भी दूर हो रही है। वहीं चैंपियंस लीग में टीम एटलेटिको मेड्रिड के हाथों हारकर राउंड ऑफ 16 से ही बाहर हो गई।
हालांकि 2020-21 में तो टीम नॉकआउट तक भी नहीं पहुंची थी, लेकिन फैंस को खराब प्रदर्शन से काफी निराशा हुई है। लेकिन इस तरह क्लब के कप्तान और उनके परिवार को धमकी देने के प्रकरण में मैक्ग्वायर का विरोध करने वाले फैंस भी सोशल मीडिया पर उनका समर्थन करते दिख रहे हैं।