ISL : नाटकीय अंदाज में जीत के साथ सेमीफाइनल में बेंगुलरु, केरला ब्लास्टर्स के कोच ने बीच मैच टीम को बुलाया वापस

बेंगलुरु एफसी का सामना सेमिफाइनल में मुंबई सिटी एफसी से होगा।
बेंगलुरु एफसी का सामना सेमिफाइनल में मुंबई सिटी एफसी से होगा।

इंडियन सुपर लीग के मौजूदा सीजन के पहले प्लेऑफ मुकाबले में बेहद नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। बेंगलुरु एफसी ने केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, लेकिन मैच के आखिरी पलों में केरला ब्लास्टर्स की टीम मैदान से बाहर आ गई और उनके बिना ही बेंगलुरु को विजेता घोषित किया गया। केरला ब्लास्टर्स के कोच ईवान वुकोमानोविच बेंगलुरु को मिली फ्री किक को लिए जाने के अंदाज से नाखुश थे जिस कारण उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को मैदान से वॉकआउट करवाया।

📸 | Ivan Vukomanovic calling off his players after Sunil Chhetri scores a early free-kick. #IndianFootball | #BFCKBFC https://t.co/L6KBxrzEZu

दरअसल बेंगलुरु के कांतिवीरा स्टेडियम में केरला और बेंगलुरु के बीच नॉकआउट का पहला मैच खेला गया। जीतने वाली टीम को सेमीफाइनल में जगह मिलनी थी। मैच के दौरान 90 मिनट तक कोई टीम गोल नहीं कर पाई। इंजरी टाइम में भी 6 मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ। इसके बाद 97वें मिनट में बेंगलुरु को फ्री किक मिली, जिसे लेने की तैयारी टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने की। लेकिन इससे पहले कि केरला के डिफेंडर अपनी जगह ले पाते या तैयार हो पाते, सुनील ने गेंद को गोल की तरफ मार दिया और गेंद गोल पोस्ट के अंदर चली गई। केरला के फैंस और खिलाड़ी तब हैरान हुए जब रेफरी ने इसे गोल घोषित कर दिया।

A cheeky free-kick by @chetrisunil11 earned him the Hero of the Match for #BFCKBFC! 👊🔵#HeroISL #HeroISLPlayoffs #LetsFootball #BengaluruFC #SunilChhetri https://t.co/G5VprhaWww

छेत्री के गोल ने बेंगलुरु को सेमीफाइनल के करीब पहुंचा दिया था लेकिन केरला के कोच और खिलाड़ी इस फैसले से नाखुश थे। ऐसे में जब रेफरी ने अपना फैसला नहीं बदला तो कोच वुकोमानोविच ने टीम को मैदान से बाहर आने का इशारा किया, सभी खिलाड़ी बाहर आ गए। स्टेडियम में मौजूद केरला के फैंस ने अपने कोच और टीम का ही साथ दिया। इस पूरे नाटकीय घटनाक्रम के बाद बेंगलुरु 7 मार्च को मुंबई के खिलाफ होने वाले पहले सेमीफाइनल में पहुंच गई है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर वुकोमानोविच के कदम के कारण जबरदस्त बहस चल रही है।

Bengaluru FC going all banter against Kerala Blasters FC on Twitter! 😂Context: Kerala Blasters FC walked off the pitch after Sunil Chhetri's free-kick goal was controversially allowed by the referee in extra time in the #ISL play-offs! 👀#IndianFootball https://t.co/I8m6Bf1z7K

केरला ब्लास्टर्स के समर्थक जहां वुकोमानोविच के फैसले को सही ठहरा रहे हैं और खराब फैसलों के लिए रेफरी पर निशाना साध रहे हैं तो वहीं कई फैंस सुनील छेत्री पर भी खेल भावना के विपरीत गोल लेने का आरोप लगा रहे हैं। बेंगलुरु के फैंस केरला की हार पर उनकी चुटकी ले रहे हैं और उनके कोच की हरकत को गलत बता रहे हैं। माना जा रहा है कि ईवान को इस तरह का कदम उठाने के लिए ISL की ओर से सजा भी मिल सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment