ISL : रोमांचक मुकाबले में मुंबई सिटी को हराकर बेंगलुरु फाइनल में, गोलकीपर गुरप्रीत संधू बने मैच के हीरो

बेंगलुरु एफसी की टीम तीसरी बार इंडियन सुपर लीग के फाइनल में पहुंची है।
बेंगलुरु एफसी की टीम तीसरी बार इंडियन सुपर लीग के फाइनल में पहुंची है

बेंगलुरु एफसी की टीम ने इंडियन सुपर लीग में एक और बड़ा उलटफेर करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। सुनील छेत्री की टीम ने सेमीफाइनल के दूसरे लेग में खिताब की प्रबल दावेदार मुंबई सिटी एफसी को पेनेल्टी शूटआउट में 9-8 से मात दी और खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। बेंगलुरु ने इससे पहले प्लेऑफ के नॉकआउट में केरला ब्लास्टर्स को हराकर सभी को हैरान किया था।

Have a good night, Bengaluru. 🌙#BFCMCFC #NothingLikeIt https://t.co/itz7Ku2mdr

सेमीफाइनल के पहले लेग में बेंगलुरु ने मुंबई सिटी को 1-0 से हराया था। दूसरे लेग का मैच बेंगलुरु के कांतिवीरा स्टेडियम में खेला गया। बेंगलुरु के लिए 22वें मिनट में जावी हर्नान्डिज ने पहला गोल कर खाता खोला। लेकिन 30वें मिनट में मुंबई के लिए बिपिन ने गोल दाग स्कोर बराबर किया। मुंबई को मैच बचाने के लिए एक और गोल करना थाऔर मेहताब ने 66वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। मैच का फुल टाइम और एक्स्ट्रा टाइम समाप्त होने पर मुंबई 2-1 से आगे रही लेकिन पहले लेग के स्कोर के आधार पर एग्रीगेट 2-2 रहा।

इसके बाद विजेता तय करने के लिए पेनेल्टी शूटआउट हुआ। दोनों टीमें शुरुआती पांच प्रयासों में सफल रहीं। इसके बाद सडन डेथ के अंतर्गत जो टीम पहली बढ़त लेती वह विजयी हो जाती। छठे, सातवें और आठवें प्रयास में भी मुंबई और बेंगलुरु की टीमें सफल रहीं। 9वें प्रयास में मुंबई के महताब सिंह का शॉट बेंगलुरु के अनुभवी गोलकीपर गुरप्रीत संधू ने रोक लिया। इसके बाद संदेश झिंगन ने बेंगलुरु के लिए सफल पेनेल्टी ली और बेंगलुरु के खिलाड़ियों के साथ ही दर्शक भी झूम उठे।

A 🔝-notch performance which included crucial penalty saves earned @GurpreetGK the Hero of the Match for #BFCMCFC! 💥🔵#HeroISL #HeroISLPlayoffs #LetsFootball #BengaluruFC #GurpreetSingh https://t.co/AU1JeZsEA7

लीग मैचों के दौरान महज 2 मुकाबले हारने वाली मुंबई सिटी एफसी ने इस साल अंक तालिका में टॉप पर रहकर शील्ड जीती थी। यह टीम इस बार की फाइनलिस्ट मानी जा रही थी और कई विशेषज्ञ तो मुंबई को विजेता तक घोषित कर चुके थे। लेकिन बेंगलुरु एफसी ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। अब सोमवार को एटीके मोहन बगान और गत चैंपियन हैदराबाद एफसी के बीच सेमीफाइनल का दूसरा लेग खेला जाएगा। जो भी टीम विजयी रहेगी वह 18 मार्च के दिन होने वाले फाइनल में बेंगलुरु का सामना करेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment