ISL : मुंबई से हार के बाद गुस्साए बेंगलुरु के कोच, कहा 'टीम में कोई खेलने के लायक नहीं'

गेंद के लिए संघर्ष करते मुंबई और बेंगलुरु (ग्रीन जर्सी) के खिलाड़ी।
गेंद के लिए संघर्ष करते मुंबई और बेंगलुरु (ग्रीन जर्सी) के खिलाड़ी।

इंडियन सुपर लीग में गुरुवार को हुए मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी ने बेंगलुरु एफसी को 4-0 से रौंद दिया। अपने होम ग्राउंड में खेल रही मुंबई ने दोनो हाफ में दो-दो गोल दागे और मजबूती के साथ 3 अंक कमाए। वहीं बेंगलुरु की हार के बाद टीम के फैंस और कोच काफी नाराज हुए। जहां फैंस सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाल रहे हैं, वहीं कोच साइमन ग्रेसन ने ये तक कह दिया कि टीम में कोई खिलाड़ी अगले हफ्ते खेलने के लायक नहीं है।

टीम में कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है जो मुझे ये आकर कह सके कि वो अगले हफ्ते होने वाले मैच में खेलना डिजर्व करता है। हमारा डिफेंस बेहद खराब रहा। अनुभवी खिलाड़ियों ने छोटी-छोटी गलतियां की, बाकी खिलाड़ियों ने भी काफी गलतियां कीं। ऐसे में अगले हफ्ते मैं किसी भी टीम को उतार सकता हूं। हमें रिएक्शन चाहिए। यह प्रदर्शन बिल्कुल किसी भी स्तर के लायक नहीं है।

मुंबई की जीत में पेरेयरा डियाज ने 14वें, एपिउआ ने 32वें, बिपिन सिंह ने 58वें और चांगटे ने 74वें मिनट में गोल दागे। पूर्व चैंपियन मुंबई के अटैक के आगे जहां बेंगलुरु का डिफेंस धराशाई हो गया वहीं बेंगुलरु का अटैक भी कुछ कमाल नहीं कर पाया और गोल करने के मौके भी टीम नहीं बना पाई। इस हार के साथ बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में एक स्थान खिसक कर 10वें नंबर पर चली गई है। टीम ने अभी तक खेले गए 6 में से सिर्फ 1 मैच जीता है और ये उनकी चौथी हार है।

वहीं मुंबई की टीम की 7 मैचों में ये चौथी जीत है जबकि टीम ने 3 मैच ड्रॉ खेले हैं। हैदराबाद और मुंबई ही अभी दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। मुंबई अंक तालिका में अब हैदराबाद के बाद दूसरे स्थान पर है और दोनों के बीच सिर्फ 1 अंक का फासला है। आज शाम लीग में ईस्ट बंगाल का सामना ओडिशा एफसी से होगा।

Quick Links