ISL : 18 मैचों के बाद मुंबई सिटी को बेंगलुरु के खिलाफ मिली सीजन की पहली हार

जीत के बाद फैंस के साथ अपने अंदाज में खुशी साझा करते सुनील छेत्री।
जीत के बाद फैंस के साथ अपने अंदाज में खुशी साझा करते सुनील छेत्री

पूर्व विजेता मुंबई सिटी एफसी को इंडियन सुपर लीग के इस सीजन में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है। कोच डेस बकिंघम की टीम को बेंगलुरु एफसी ने 2-1 से शिकस्त देकर सभी को हैरान कर दिया। प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुकी मुंबई को बेंगलुरु ने अपने होम ग्राउंड में मात दी और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी कोशिश को बल दिया।

बेंगलुरु के श्री कांतिवीरा स्टेडियम में हुए मुकाबले में बेंगलुरु के कप्तान सुनील छेत्री ने 57वें मिनट में पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। 71वें मिनट में जेवियर हर्नान्डिज ने गोल कर बेंगलुरु को 2-0 से आगे किया। मुंबई को पिछड़ते हुए देखना किसी के लिए भी चौंकाने वाले था क्योंकि टीम ने अभी तक इस पूरे सीजन में हर मैच को डॉमिनेट ही किया था। मुंबई के कप्तान मोर्तुडा फॉल ने 77वें मिनट में गोल कर टीम को वापसी करवाने का प्रयास किया लेकिन इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका।

सीजन में पिछले 18 मुकाबलों में 14 जीत और 4 ड्रॉ खेलने वाली मुंबई को अपने 19वें मैच में हार मिली है। वहीं बेंगलुरु की ये 19 मुकाबलों में कुल 10वीं जीत है। मुंबई फिलहाल कुल 46 अंक लेकर लीग टेबल में टॉप पर है जबकि दूसर स्थान पर हैदराबाद 39 अंकों के साथ हैं। दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं बेंगलुरु ने इस जीत के बाद लीग में 31 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल कर लिया है। तीसरे स्थान पर काबिज केरला ब्लास्टर्स के पास भी कुल 31 अंक हैं।

सीजन में सभी टीमों को कुल 20-20 मैच खेलने हैं। बेंगलुरु की टीम को गोवा के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच 23 फरवरी को खेलना है। कुल 6 टीमों को प्लेऑफ में जाने का मौका मिलेगा। फिलहाल केरला ब्लास्टर्स, एटीके मोहन बगान, गोवा और ओडिशा से टॉप 6 में पहुंचने की चुनौती बेंगलुरु को मिल रही है। इनमें से कोई एक टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी।

Quick Links