Create

ISL : चेन्नईयन एफसी का लगातार तीसरा ड्रॉ, एटीके मोहन बगान के खिलाफ बराबरी पर छूटा मैच

एटीके मोहन बगान के खिलाड़ी से गेंद छीनने का प्रयास करते चेन्नई के प्लेयर्स (नीली जर्सी।
एटीके मोहन बगान के खिलाड़ी से गेंद छीनने का प्रयास करते चेन्नई के प्लेयर्स (नीली जर्सी)।

इंडियन सुपर लीग के मौजूदा सीजन के 16वें हफ्ते में चेन्नईयन एफसी और एटीके मोहन बगान ने गोलरहित ड्रॉ खेलते हुए 1-1 अंक साझा किया। चेन्नई की टीम का ये लगातार तीसरा और कुल पांचवा ड्रॉ है। वहीं मोहन बगान ने इस सीजन का तीसरा ड्रॉ खेला है। दोनों ही टीमें इस सीजन बेहतर लय की तलाश में हैं लेकिन चेन्नईयन की हालत ज्यादा खराब है।

चेन्नई के होम ग्राउंड जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए मुकाबले में तीसरे ही मिनट में एटीके के लिए लिस्टन कोलाको ने अच्छा मौका बनाया लेकिन गोल नहीं हुआ। अगले ही मिनट दिमित्रिओस पेत्रातोस के गोल की कोशिश को चेन्नई के गोलकीपर सामिक मित्रा ने अच्छे तरीके से रोक दिया। दोनों टीमें पूरे 90 मिनट तक गोल का प्रयास करती रहीं लेकिन सफल नहीं हुईं। एटीके ने इस सीजन की शुरुआत में पहले लेग का मैच चेन्नईयन के खिलाफ खेला था जहां चेन्नई की टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी। ऐसे में इस मैच को कम से कम ड्रॉ पर रोक एटीके ने राहत की सांस ली होगी।

#CFCATKMB ended goalless thanks to moments of brilliance from both goalkeepers! 🔵⚔️🟢🔴Watch the full highlights! 📺#HeroISL #LetsFootball #ChennaiyinFC #ATKMohunBagan

चेन्नईयन ने इस सीजन 14 मुकाबलों में चार जीत हासिल की हैं, 5 हार झेली हैं और ये उनका पांचवा ड्रॉ है। टीम फिलहाल अंक तालिका में आठवें नंबर पर है और टॉप 6 में बने रहने के लिए टीम को बाक़ी बचे 6 मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। वहीं एटीके मोहन बगान फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। टीम के 14 मैचों में 7 जीत, 3 ड्रॉ और 4 हार के साथ कुल 24 अंक हैं। तीन बार की विजेता एटीके अंक तालिका में चौथे नंबर पर है और तीसरे स्थान पर काबिज केरला ब्लास्टर्स से महज एक अंक पीछे है।

𝗧𝗵𝗲 𝗚𝗼𝗮𝗻 𝗰𝗵𝗮𝗹𝗹𝗲𝗻𝗴𝗲 𝗮𝘄𝗮𝗶𝘁𝘀 𝘂𝘀 𝗮𝘁 𝗙𝗮𝘁𝗼𝗿𝗱𝗮! 👊⚽️#FCGKBFC #ഒന്നായിപോരാടാം #KBFC #KeralaBlasters

लीग में आज शाम एफसी गोवा का सामना पिछली बार की उपविजेता केरला ब्लास्टर्स से होगा। ब्लास्टर्स 13 मुक़ाबलों में 8 जीत, 4 हार और 1 ड्रॉ के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि 14 मैचों में 6 हार, 6 जीत और 2 ड्रॉ के साथ गोवा की टीम छठे नंबर पर है। सीजन के पहले लेग में केरला ने गोवा को 3-1 से मात दी थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment