इंडियन सुपर लीग में दूसरे सेमीफाइनल के पहले लेग में हैदराबाद और एटीके मोहन बगान की टीमों ने गोलरहित ड्रॉ खेला। हैदराबाद के जीएमसी बालायोगी स्टेडियम में हुए मुकाबले में मेजबान टीम ने दबदबा बनाया जबकि दूसरा हाफ एटीके के नाम रहा। लेकिन दोनों ही टीमें समय समाप्त होने तक गोल नहीं दाग पाईं। अब दोनों टीमें 13 मार्च को होने वाले दूसरे लेग में भिड़ेंगी जहां जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
दोनों ही टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में अभी तक अपने डिफेंस के जरिए मुकाबले जीते थे और सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। पहले लेग में आपसी भिड़ंत में भी इसी डिफेंस ने टीमों को बचाए रखा। खास बात यह रही कि मैच में एक भी बार पीला कार्ड नहीं दिखाया गया जिसका मतलब है कि खिलाड़ियों ने बेहतरीन अंदाज में बिना गलती किए फुटबॉल खेला। हालांकि परिणाम के बाद एटीके के मैनेजर हुआन फर्रेंडो काफी निराश दिखे। उन्होंने कहा,
हम खुश नहीं हैं, लेकिन हमने इस लीग की दूसरी सबसे अच्छी टीम (हैदराबाद) के खिलाफ मैच खेला है। मैच के दौरान कुछ मौकों पर हमने काफी अच्छा खेल दिखाया लेकिन कई बार खिलाड़ी लय से बाहर दिखे। हमारे खिलाड़ी कियान को बुखार है जबकि दो कीपर बेंच पर थे। ऐसे में ये परिणाम आने की उम्मीद थी।
हैदराबाद और एटीके, दोनों के बीच ही हमेशा रोचक मैच देखने को मिलते हैं। दोनों टीमों ने सीजन के लीग मैचों में भी आपस में बराबरी का खेल दिखाया था। पहले लीग मुकाबले में एटीके को जीत मिली थी, तो वहीं हैदराबाद ने दूसरे लीग मैच में जीत दर्ज की थी। पिछले सीजन में चैंपियन बनने वाली हैदराबाद ने सेमीफाइनल में एटीके को 3-2 के एग्रीगेट से मात दी थी। अब लगातार दूसरी बार दोनों सेमीफाइनल में हैं। हैदराबाद ने जहां दूसरे स्थान पर रहकर लीग मैच खत्म किए थे तो वहीं एटीके अंक तालिका में तीसरे नंबर पर थी।