Create

ISL - केरला ब्लास्टर्स की जमशेदपुर पर शानदार जीत, एड्रिअन लूना बने मैच के हीरो

केरला ब्लास्टर्स की ये लीग इतिहास की 50वीं जीत भी है।
केरला ब्लास्टर्स की ये लीग इतिहास की 50वीं जीत भी है

केरला ब्लास्टर्स का इंडियन सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने सीजन के अपने 12वें मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को शानदार अंदाज में 3-1 से मात दी। केरला की टीम ने पिछले 8 मुकाबलों में एक भी मैच नहीं गंवाया है और पिछली बार की उपविजेता इस बार भी मजबूती से आगे बढ़ रही है। फिलहाल टीम एक स्थान की छलांग लगाकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है।

.@KeralaBlasters take their unbeaten run tally to 8️⃣ games as they registered a 3️⃣-1️⃣ win against Jamshedpur FC! 🔥Watch the full highlights! 📺#KBFCJFC #HeroISL #LetsFootball #KeralaBlasters #JamshedpurFC

कोच्ची के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स का अटैक शानदार रहा। मैच के 9वें मिनट में अपोस्टोलोस जियानो ने गोल दाग केरला को शुरुआती बढ़त दिलाई। मैच के 17वें मिनट में डेनिएल चुकवू ने गोल कर जमशेदपुर एफसी को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। मैच के 31वें मिनट में जमशेदपुर एफसी के बोरिस सिंह के हाथ पेनेल्टी एरिया में गलती से गेंद पर जा लगे जिस कारण केरला ब्लास्टर्स को पेनेल्टी मिली। दिमित्रियोस दियामान्ताकोस ने इस पेनेल्टी को गोल में बदलते हुए केरला को 2-1 से आगे कर दिया।

मैच के 65वें मिनट में एड्रिअन लूना ने गोल कर केरला को 3-1 से आगे कर दिया। मैच में इसके बाद कोई गोल नहीं हुआ और केरला ने पूरे 3 अंक कमाए। अपने होम ग्राउंड पर खेल रही टीम के हजारों समर्थक टीम के लगातार हो रहे गोल से काफी खुश दिखे। सीजन में केरला ब्लास्टर्स ने अपना पहला मैच जीतने के बाद लगातार तीन मैच हारे थे जिसके बाद टीम के भविष्य को लेकर फैंस काफी चिंतित थे। लेकिन इस सीजन की 8वीं जीत के साथ कुल 25 अंक लेकर टीम फिलहाल तीसरे नंबर पर है और प्लेऑफ में जाने के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रही है।

.@KeralaBlasters jumped to the 3️⃣rd spot while @MumbaiCityFC and @HydFCOfficial continue their battle for the 🔝 spot! 🔥This is how the table looks after Matchweek 1️⃣3️⃣! ⤴️#HeroISL #LetsFootball https://t.co/B92vVOMdBE

वहीं अभी तक सिर्फ एक मैच जीतने वाली जमशेदपुर की ये इस सीजन की 9वीं हार है। टीम ने 2 मैच ड्रॉ खेले हैं जिस कारण 5 अंक लेकर टीम अंक तालिका में सेकेंड लास्ट है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment