ISL में टीम को वॉकआउट करवाने वाले केरला ब्लास्टर्स के कोच वुकोमानोविच पर लगा 10 मैच का बैन, क्लब पर जुर्माना

ईवान वुकोमानोविच ने कुछ इस अंदाज में टीम के खिलाड़ियों को मैदान से वापस बुलाया था।
ईवान वुकोमानोविच ने कुछ इस अंदाज में टीम के खिलाड़ियों को मैदान से वापस बुलाया था

इंडियन सुपर लीग के हाल ही में खत्म हुए सीजन के एक वाकये के कारण केरला ब्लास्टर्स क्लब को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। टीम के कोच ईवान वुकामानोविच पर जहां AIFF यानी अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने 10 मैचों का बैन लगा दिया है तो वहीं केरला ब्लास्टर्स पर 4 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

Kerala Blasters are fined INR 6 Crores while Ivan Vukomanovic is banned for 10 matches with a fine of INR 10 Lakhs for walking out of the ISL play-off tie with Bengaluru FC. 💰⚠️What do you think of the decision?#ISL #IndianFootball https://t.co/mZSDx92DMK

ISL के एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान ईवान वुकोमानोविच के कहने पर उनके क्लब के खिलाड़ी मैच बीच में छोड़ मैदान के बाहर आ गए थे जिसके बाद ईवान के खिलाफ एक्शंन लिया जाना तय माना जा रहा था।

क्या है मामला ?

दरअसल 3 मार्च 2023 के दिन इंडियन सुपर लीग में पहले एलिमिनेटर मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स का सामना बेंगलुरु एफसी से हो रहा था। मैच के 90 मिनट पूरे होने तक कोई गोल नहीं हुआ जिसके बाद टीमों को 30 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम मिला। 97वें मिनट में बेंगलुरु को स्पॉट किक मिली। कप्तान सुनील छेत्री ने इसे लेते हुए केरला ब्लास्टर्स के पोस्ट में गेंद डाल दी। केरला ब्लास्टर्स के खिलाड़ी इस समय तैयार नहीं थे लेकिन रेफरी ने इसे गोल करार दिया।

🚨 AIFF Disciplinary Committee issues order on abandoned Hero ISL tie 🚨#IndianFootball

केरला ब्लास्टर्स के खिलाड़ियों ने रेफरी के फैसले का विरोध किया। मैदान के बाहर टीम स्टैंड पर खड़े केरला के कोच ईवान वुकोमानोविच ने भी विरोध जताया लेकिन रेफरी ने फैसला नहीं बदला। इसके बाद ईवान ने टीम के खिलाड़ियों को मैदान से बाहर आने का इशारा किया और ब्लास्टर्स के खिलाड़ियों ने मैच छोड़ दिया। इस पूरे वाकये के बाद जहां कई फैंस ईवान की हिम्मत की तारीफ कर रहे थे, वहीं कई खेल प्रेमी इसे खेल भावना के विपरीत बता रहे थे।

A man who brought the team to heights! Nothing can stop us from backing the man who made us dream again! @ivanvuko19 @KeralaBlasters @IndianFootball #ISupportIvan #ivanvukomanovic https://t.co/QvowKTpH33

अब AIFF ने ईवान पर 10 मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। शर्त के मुताबिक वह किसी भी क्लब के साथ हों, 10 मुकाबलों में ड्रेसिंग रूम तक में उनकी एंट्री नहीं होगी। वहीं केरला ब्लास्टर्स को जुर्माना देने के साथ ही खेल भावना के खिलाफ मैदान छोड़ने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगनी होगी।

@NSMlive I feel arbiters of game should be challenged and there should be mechanisms to arrive at correct decisions using the available technology. But walking off the pitch is definitely not acceptable

AIFF की शर्त के मुताबिक अगर क्लब ऐसा नहीं करता तो उन्हें 4 करोड़ की जगह 6 करोड़ रूपए जुर्माने में भरने होंगे। कोच वुकोमानोविच से भी माफी मांगने को कहा गया है और अगर वह ऐसा नहीं करते तो उन्हें भी 10 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा।

Ivan Vukomanovic and his boys are here to stay!!! All those who dreamt of depromoting us to I-League, banning us from a season... I am sorry you all... You all go get a sleep and try seeing them in your dreams... #Ivanism is here to stay #IvanVukomanovic #KeralaBlasters #AIFF https://t.co/RkPE98PuGv

AIFF के फैसले के बाद भी केरला ब्लास्टर्स और उनके कोच के लिए कई खेल प्रेमी सोशल मीडिया पर समर्थन दिखा रहे हैं। उनका मानना है कि लीग में वीडियो रेफरल की जरूरत है और साथ ही बेहतर रेफरी की।

Looks like Kerala Blasters got a lucky charm in their pocket!KBFC have dodged a bullet with the AIFF imposing only a 10-match ban on Ivan Vukomanović instead of a permanent ban from coaching. It's disappointing to see such a lenient decision.#KBFC #KeralaBlasters https://t.co/1DWP7VxUsB

वहीं कई फुटबॉल फैंस तो इस सजा को कम बता रहे हैं और अधिक सजा के प्रावधान की मांग कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment