Create

ISL : लगातार 10 मैच हारने के बाद नॉर्थईस्ट यूनाईटेड ने आखिरकार दर्ज की पहली जीत, एटीके मोहन बगान को दी मात

 नॉर्थईस्ट यूनाईटेड ने सीजन के पहले लेग में हर टीम के खिलाफ मैच गंवाया था।
नॉर्थईस्ट यूनाईटेड ने सीजन के पहले लेग में हर टीम के खिलाफ मैच गंवाया था।

इंडियन सुपर लीग के मौजूदा सीजन में सबसे आखिरी नंबर पर चल रही नॉर्थईस्ट यूनाईटेड ने आखिरकार इस सीजन की पहली जीत हासिल कर ली है। टीम ने 3 बार की विजेता एटीके मोहन बगान को 1-0 से हराते हुए पहले अंक हासिल किए। गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले का इकलौता गोल मैच के 70वें मिनट में नॉर्थइस्ट के विल्मर गिल जॉर्डन ने किया।

𝐕𝐈𝐂𝐓𝐎𝐑𝐘! 🥳This is what it feels like. ❤️🤍🖤#NEUATKMB #NEUFC #StrongerAsOne #8States1United https://t.co/ALg9YEiPeX

इस मुकाबले से पहले मोहन बगान के खाते में 10 मैच में 6 जीत और 2 ड्रॉ थे, तो वहीं नॉर्थईस्ट को पहली जीत की तलाश थी। कागजों पर नॉर्थईस्ट की हार तय थी, लेकिन टीम ने मोहन बगान के खिलाफ डिफेंस को हथियार बनाते हुए मैच में पकड़ बनाए रखी और मौका मिलते ही गोल भी दागा। मैच के दौरान मोहन बगान के पास गेंद का पोजेशन ज्यादा समय रहा, और उन्होंने ज्यादा बेहतर कोशिश भी की, लेकिन किस्मत को नॉर्थईस्ट का साथ मंजूर था

This is for everyone that stood with the team! ❤️🤍🖤#NEUATKMB #NEUFC #StrongerAsOne #8States1United @IndSuperLeague https://t.co/Bj80sB1bOB

नॉर्थईस्ट ने इस सीजन की शुरुआत बेंगलुरु के खिलाफ हार के साथ की थी। इसके बाद हैदराबाद, ईस्ट बंगाल, जमशेदपुर एफसी, केरला ब्लास्टर्स, मोहन बगान, मुंबई सिटी, ओडिशा चेन्नईयन, और गोवा के खिलाफ पहले लेग में टीम ने हर मैच गंवाया। नॉर्थईस्ट की टीम इस सीजन की इकलौती टीम है जिसने हर टीम के खिलाफ मैच हारा है। लेकिन अब दूसरे लेग के शुरु होने के साथ ही टीम ने नई ऊर्जा के साथ वापसी कर शुरुआती 3 अंक हासिल किए हैं।

फिलहाल नॉर्थईस्ट के खाते में कुल 3 अंक हैं और वो 11वें नंबर पर रहते हुए अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हैं। नॉर्थईस्ट से ठीक ऊपर जमशेदपुर एफसी है जिसके पास केवल 5 अंक हैं। ऐसे में नॉर्थईस्ट के पास अगले 9 मुकाबलों में बेहतर खेल दिखाते हुए अधिक से अधिक अंक बटोरने का और टॉप 6 में रहते हुए प्लेऑफ में जाने का मौका है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment