इंडियन सुपर लीग के इस सीजन के प्लेऑफ मुकाबले तय हो गए हैं। आखिरी लीग मैच में हैदराबाद ने केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से हराया और इसके साथ ही सीजन की टॉप 6 टीमों की अंक तालिका में स्थिति के साथ सेमीफाइनल की दौड़ के लिए मुकाबले तैयार हैं। अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली मुंबई सिटी एफसी और हैदराबाद एफसी काफी पहले प्लेऑफ में पहुंच चुकी थीं। अब एटीके मोहन बगान, बेंगलुरु एफसी, केरला ब्लास्टर्स और ओडिशा एफसी भी प्लेऑफ खेलेंगी।
मुंबई सिटी एफसी अंक तालिका में पहले नंबर पर है जबकि हैदराबाद एफसी दूसरे स्थान पर। इन दोनों टीमों को सीधे सेमीफाइनल में जगह मिली है जबकि बाकी दो टीमें नॉकआउट प्लेऑफ से तय होंगी। एटीके मोहन बगान तीसरे, बेंगलुरु एफसी चौथे, केरला ब्लास्टर्स पांचवे और ओडिशा की टीम छठे नंबर पर है। इस साल पहली बार चार की जगह कुल 6 टीमों को प्लेऑफ में स्थान मिला है। हालांकि लीग के फैंस इस फैसले से नाखुश थे क्योंकि फिलहाल ISL में केवल 11 क्लब खेलते हैं और ऐसे में आधे से अधिक क्लबों का प्लेऑफ में पहुंचना कुछ अटपटा सा लग रहा था।
नॉकआउट में रोचक मुकाबले
नॉकआउट के पहले मैच में 3 मार्च को बेंगलुरु का सामना केरला ब्लास्टर्स से होगा। यह मैच बेंगलुरु के कांतिवीरा स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले साल उपविजेता रही केरला ब्लास्टर्स की टीम इस मुकाबले को जीतने के लिए जी-जान लगाने को तैयार है। इस मैच की विजेता टीम सेमीफाइनल में मुंबई सिटी एफसी का मुकाबला करेगी। यह सेमीफाइनल दो लेग में होगा।
वहीं दूसरे नॉकआउट मैच में एटीके मोहन बगान और ओडिशा एफसी की भिड़ंत 4 मार्च को होगी। दोनों ही टीमें इस सीजन शुरुआत में पिछड़ने के बाद दूसरे चरण में वापसी कर इस मुकाम तक पहुंची हैं। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन हैदराबाद का सामना करेगी।