ला लीगा : एक हफ्ते में दूसरी बार अपने होम ग्राउंड में हारी एफसी बार्सिलोना, फैंस निराश

बार्सिलोना को इस सीजन रेयो के खिलाफ दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है।
बार्सिलोना को इस सीजन रेयो के खिलाफ दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है।

स्पेनिश फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना को ला लीगा में अपने से काफी निचली रैंकिंग वाली रेयो वेलेकानो के हाथों 1-0 से चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा है। अपने गृह मैदान कैम्प नोउ में एक हफ्ते के अंदर ये बार्सिलोना की दूसरी हार है। मैच का इकलौता गोल मेहमान टीम के लिए सातवें मिनट में अलवारो गार्सिया ने किया और पूरे तीन अंक कमा लिए। सोमवार को ही टीम को कैडिज के हाथों घर में हैरान करने वाली हार मिली थी और अब इस हार के साथ टीम ने अपनी वापस पाई फॉर्म दोबारा खो दी है। खास बात ये है कि इस सीजन बार्सिलोना को रेयो ने पहले भी मात दी थी।

हार के बाद बार्सिलोना के मैनेजर जावी भी काफी निराश दिखे। जावी हर्नान्डिज ने माना कि पहले हाफ में तो उनकी टीम अपना खेल दिखा ही नहीं पाई। जावी ने माना कि कैडिज के खिलाफ जिस खराब प्रदर्शन को टीम ने दिखाया वही रेयो के खिलाफ भी दोहराया था। हालांकि जब मैच समाप्ति की ओर था तब रेयो के अलाहांद्रो कतेना बार्सिलोना के गावी को नीचे गिराते दिखे थे जिसके बदले बार्सिलोना ने पेनेल्टी की मांग की पर रैफरी ने उनके पक्ष में फैसला नहीं सुनाया और मैच रेयो के नाम रहा। अक्टूबर 2021 में रेयो ने बार्सिलोना को अपने गृह मैदान पर 1-0 से हराया था। अब एक हफ्ते बाद बार्सिलोना को फिर कैम्प नोउ में मुकाबला खेलना है और इस बार उनके सामने रियाल मेलोर्का की टीम होगी।

बार्सिलोना पहले ही इस सीजन लीग को जीतने की दौड़ से बाहर हो गई है। रियाल मेड्रिड खिताब पर कब्जा कर ही चुकी है। मेड्रिड के 33 मैचों से 78 अंक हैं और वो पहले नंबर पर है। बार्सिलोना 33 मैचों में कुल 63 अंक कमाकर दूसरे स्थान पर है लेकिन तीसरे नंबर पर 63 अंकों के साथ ही बैठी सेविला और चौथे नंबर पर 61 अंकों के साथ खड़ी एटलेटिको से बार्सिलोना को कड़ी चुनौती मिल रही है।

Quick Links