8 महीनों में चेल्सी ने तैनात किया तीसरा कोच, फ्रैंक लैम्पार्ड के हाथों में अस्थाई रूप से जिम्मेदारी

फ्रैंक लैम्पार्ड (दाएं) पूर्व में चेल्सी के लिए खेल भी चुके हैं।
फ्रैंक लैम्पार्ड (दाएं) पूर्व में चेल्सी के लिए खेल भी चुके हैं

इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी ने अपने पूर्व खिलाड़ी और कोच फ्रैंक लैम्पार्ड को एक बार फिर टीम की कमान सौंपते हुए 'केयरटेकर कोच' बनाया है। लैम्पार्ड को ग्राहम पॉटर के हटाए जाने के बाद टीम की बागडोर अस्थाई रूप से सौंपी गई है। पिछले साल सितंबर में थॉमस टुचेल को कोच पद से हटाने वाले इस क्लब ने पिछले 8 महीनों में लैम्पार्ड के रूप में तीसरा कोच नामित किया है।

2020-21 सीजन में UEFA चैंपियंस लीग जीतने वाली चेल्सी की टीम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में पिछला सीजन तीसरे स्थान पर खत्म किया था। लेकिन टीम के लिए अभी तक यह सीजन काफी खराब रहा है। टीम अभी तक खेले गए अपने कुल 29 मैचों में से 10 में हारी है, 10 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

लैम्पार्ड इस सीजन के अंत तक बतौर केयरटेकर कोच चेल्सी के साथ रहेंगे।
लैम्पार्ड इस सीजन के अंत तक बतौर केयरटेकर कोच चेल्सी के साथ रहेंगे।

लैम्पार्ड पहले चेल्सी के लिए खेलते भी थे और क्लब के लिए 649 मैच खेलते हुए उसके लिए सबसे ज्यादा 211 गोल कर चुके हैं। जून 2019 से लेकर जनवरी 2021 तक लैम्पार्ड चेल्सी के कोच भी थे। लैम्पार्ड को हटाते हुए थॉमस टुचेल को उनकी जगह कोच बनाया गया था। 2022-23 के सीजन की शुरुआत में चैंपियंस लीग के ग्रुप स्टेज में मिली चौंकाने वाली हार के बाद टुचेल को क्लब के नए मालिक और मैनेजमेंट ने हटा दिया था जिसके बाद ग्राहम पॉटर टीम से जुड़े थे। लेकिन 6 महीने की कोशिश के बाद भी पॉटर टीम को निरंतरता के साथ जीत नहीं दिला पाए।

लैम्पार्ड फिलहाल कुछ समय के लिए ही चेल्सी के साथ रहेंगे। इस सीजन वह प्रीमियर लीग में एवर्टन के साथ बतौर कोच काम कर रहे थे, लेकिन क्लब के खराब प्रदर्शन के चलते कुछ समय पहले ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया। इस कारण चेल्सी के कई फैंस मौजूदा समय में लैम्पार्ड को लाए जाने पर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल चेल्सी को लीग में अपने बचे 9 मुकाबलों में न केवल अच्छा प्रदर्शन करना है बल्कि UEFA चैंपियंस लीग में रियाल मेड्रिड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल भी खेलना है। ऐसे में टीम को अच्छे कोच की बहुत ज्यादा जरूरत है।

Quick Links