अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी हाल ही में अपने फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन के द्वारा दो हफ्तों के लिए सस्पेंड किए गए। अब मेसी ने एक वीडियो जारी करते हुए क्लब और टीम के साथी खिलाड़ियों से माफी मांगी है।
दरअसल पिछले हफ्ते लायोनल मेसी क्लब की ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए थे और सऊदी अरब में अपने परिवार के साथ गए थे। खबरों के मुताबिक क्लब से उन्होंने इस यात्रा के लिए आधिकारिक रूप से छुट्टी नहीं मांगी थी। इसके बाद मेसी को क्लब ने दो हफ्तों के लिए निलंबित कर दिया और इन दो हफ्तों के वेतन को भी काटने का ऐलान किया। इसके बाद अब मेसी ने एक वीडियो संदेश के जरिए बताया है कि उन्हें लगा थी कि सऊदी की यात्रा के दिन उनके क्लब में छुट्टी होगी और ट्रेनिंग का अंदाजा उन्हें नहीं था।
मुझे लगा था कि हर बार की तरह मैच के ठीक अगले दिन ट्रेनिंग नहीं होगी और पहले से ही सऊदी अरब की ट्रिप होनी तय थी। ऐसे में इसे कैंसिल करना भी संभव नहीं था। मैं पहले भी एक बार इस ट्रिप को कैंसिल कर चुका था और दोबारा इसे रद्द करना मुमकिन नहीं था। मैं अपने साथी खिलाड़ियों से माफी मांगता हूं और क्लब के फैसले का इंतजार कर रहा हूं।
मेसी के माफी मांगने के बाद जहां उनके फैंस पेरिस सेंट-जर्मेन क्लब के अधिकारियों पर मेसी के ओहदे वाले बड़े खिलाड़ी को परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं पीएसजी के फैंस क्लब द्वारा दी गई सजा से खुश हैं। अगस्त 2021 में बार्सिलोना छोड़ मेसी पीएसजी का हिस्सा बने थे और जून 2023 में क्लब के साथ उनका करार खत्म हो रहा है।
ऐसे में माना जा रहा है कि मेसी जल्द ही किसी और क्लब के साथ जुड़ने की खबर का ऐलान कर सकते हैं। पीएसजी के साथ मेसी की टीम की करार बढ़ाने को लेकर बात पहले ही नहीं बढ़ पाई है। ऐसे में जैसे-जैसे कॉन्ट्रेक्ट समाप्त होने का समय नजदीक आ रहा है, क्लब और मेसी की तकरार बढ़ती जा रही है।