PSG से सस्पेंड होने के बाद लियोनेल मेसी ने मांगी माफी, ट्रेनिंग छोड़ सऊदी अरब जाने पर हुआ था बवाल

जून 2023 में मेसी का पीएसजी क्लब के साथ करार समाप्त हो रहा है।
जून 2023 में मेसी का पीएसजी क्लब के साथ करार समाप्त हो रहा है।

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी हाल ही में अपने फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन के द्वारा दो हफ्तों के लिए सस्पेंड किए गए। अब मेसी ने एक वीडियो जारी करते हुए क्लब और टीम के साथी खिलाड़ियों से माफी मांगी है।

Leo Messi statement 🚨🇦🇷 #Messi“I thought we were going to have a day off after the game as always. I had this trip organized and I couldn't cancel it. I had already canceled it before…”.“I apologize to my teammates and I'm waiting for what the club wants to do with me”. https://t.co/GBuarEgwSl

दरअसल पिछले हफ्ते लायोनल मेसी क्लब की ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए थे और सऊदी अरब में अपने परिवार के साथ गए थे। खबरों के मुताबिक क्लब से उन्होंने इस यात्रा के लिए आधिकारिक रूप से छुट्टी नहीं मांगी थी। इसके बाद मेसी को क्लब ने दो हफ्तों के लिए निलंबित कर दिया और इन दो हफ्तों के वेतन को भी काटने का ऐलान किया। इसके बाद अब मेसी ने एक वीडियो संदेश के जरिए बताया है कि उन्हें लगा थी कि सऊदी की यात्रा के दिन उनके क्लब में छुट्टी होगी और ट्रेनिंग का अंदाजा उन्हें नहीं था।

मुझे लगा था कि हर बार की तरह मैच के ठीक अगले दिन ट्रेनिंग नहीं होगी और पहले से ही सऊदी अरब की ट्रिप होनी तय थी। ऐसे में इसे कैंसिल करना भी संभव नहीं था। मैं पहले भी एक बार इस ट्रिप को कैंसिल कर चुका था और दोबारा इसे रद्द करना मुमकिन नहीं था। मैं अपने साथी खिलाड़ियों से माफी मांगता हूं और क्लब के फैसले का इंतजार कर रहा हूं।
@PSG_Report Messi is soooo shady, his fans know it, he is not apologizing to the French people, he just wants to secure the Laureus award, plus his Ballon D'or is in danger 😅 ewwall PSG fans thought he is already fired, yet he again bings a show back and forth to grab more money

मेसी के माफी मांगने के बाद जहां उनके फैंस पेरिस सेंट-जर्मेन क्लब के अधिकारियों पर मेसी के ओहदे वाले बड़े खिलाड़ी को परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं पीएसजी के फैंस क्लब द्वारा दी गई सजा से खुश हैं। अगस्त 2021 में बार्सिलोना छोड़ मेसी पीएसजी का हिस्सा बने थे और जून 2023 में क्लब के साथ उनका करार खत्म हो रहा है।

@PSG_Report I can't believe Messi apologizing when he did nothing wrong. Messi is truly humble🥺🥺🥺🥺. PSG is gonna regret why they did this to you

ऐसे में माना जा रहा है कि मेसी जल्द ही किसी और क्लब के साथ जुड़ने की खबर का ऐलान कर सकते हैं। पीएसजी के साथ मेसी की टीम की करार बढ़ाने को लेकर बात पहले ही नहीं बढ़ पाई है। ऐसे में जैसे-जैसे कॉन्ट्रेक्ट समाप्त होने का समय नजदीक आ रहा है, क्लब और मेसी की तकरार बढ़ती जा रही है।

Edited by Rahul
Be the first one to comment