चैंपियंस लीग : मैनचेस्टर सिटी की बायर्न म्यूनिख पर बड़ी जीत, हालांद ने बनाया रिकॉर्ड

मैनचेस्टर सिटी की टीम पिछले सीजन सेमिफाइनल तक पहुंची थी।
मैनचेस्टर सिटी की टीम पिछले सीजन सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

मैनचेस्टर सिटी क्लब ने UEFA चैंपियंस लीग में अपने क्वार्टर-फाइनल अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। इंग्लिश क्लब ने क्वार्टर-फाइनल के पहले लेग के मैच में जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख को 3-0 से करारी शिकस्त दी। 2020-21 में चैंपियंस लीग का इकलौता फाइनल खेल उपविजेता बनने वाली मैनचेस्टर सिटी की टीम ने बेहतरीन अंदाज में बायर्न को हराते हुए खिताब के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है।

FULL-TIME | A special #UCL night in Manchester ✨🔵 3-0 🔴 #ManCity https://t.co/1Yxt9NcPav

सिटी के होम ग्राउंड में हुए मैच का पहला गोल 27वें मिनट में रोद्रिगो कास्कांते ने दागा। इसके बाद मैच में काफी देर तक कोई गोल देखने को नहीं मिला। दूसरे हाफ में 25 मिनट समाप्त होने के बाद 70वें मिनट में बर्नार्डो सिल्वा ने गोल कर सिटी की बढ़त को 2-0 कर दिया।

Pep Guardiola's Manchester City side make history 👏They're unbeaten in their last 25 home Champions League matches at the Etihad (23 wins, 2 draws).The longest unbeaten home run by a Premier League club in the UCL ever. https://t.co/HMQtoYi7rM

इसके बाद अर्लिंग हालांद ने 76वें मिनट में गोल दागते हुए सिटी को 3-0 से आगे कर दिया और यह स्कोर निर्णायक रहा। सिटी के पास दूसरे लेग के मैच से पहले अब बायर्न पर 3 गोल की बड़ी बढ़त है। दोनों टीमों के बीच 19 अप्रैल को दूसरे लेग का मुकाबला खेला जाएगा।

हालांद का नया रिकॉर्ड

बायर्न के खिलाफ किया गया गोल इस सीजन हालांद की ओर से किसी भी प्रतियोगिता में किया गया 45वां गोल है। उनसे पहले प्रीमियर लीग खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी ने एक सीजन में कुल इतने गोल नहीं दागे थे। हालांद ने मैनचेस्टर यूनाईटेड के रुड वैन निस्टलरूय और लिवरपूल के मोहम्मद सालाह का रिकॉर्ड तोड़ा। कुछ दिन पहले ही हालांद इंग्लिश प्रीमियर के अपने पहले सीजन में 30 गोल का आंकड़ा छूने वाले तीसरे खिलाड़ी बने थे, और अब चैंपियंस लीग में भी 22 साल का यह युवा खिलाड़ी अपने खेल के दम पर सभी को हैरान कर रहा है।

चैंपियंस लीग के दूसरे क्वार्टर-फाइनल मैच में इटली के क्लब इंटर मिलान ने पुर्तगाली क्लब बेन्फिका को 2-0 से मात दी। पहले लेग के मुकाबले में निकोलो बरेला और रोमेलु लुकाकू ने गोल दाग इटली के क्लब को जीत दिलाई। दोनों टीमों के बीच दूसरे लेग की भिड़ंत 19 अप्रैल को होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment