मैनचेस्टर सिटी क्लब ने UEFA चैंपियंस लीग में अपने क्वार्टर-फाइनल अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। इंग्लिश क्लब ने क्वार्टर-फाइनल के पहले लेग के मैच में जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख को 3-0 से करारी शिकस्त दी। 2020-21 में चैंपियंस लीग का इकलौता फाइनल खेल उपविजेता बनने वाली मैनचेस्टर सिटी की टीम ने बेहतरीन अंदाज में बायर्न को हराते हुए खिताब के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है।
सिटी के होम ग्राउंड में हुए मैच का पहला गोल 27वें मिनट में रोद्रिगो कास्कांते ने दागा। इसके बाद मैच में काफी देर तक कोई गोल देखने को नहीं मिला। दूसरे हाफ में 25 मिनट समाप्त होने के बाद 70वें मिनट में बर्नार्डो सिल्वा ने गोल कर सिटी की बढ़त को 2-0 कर दिया।
इसके बाद अर्लिंग हालांद ने 76वें मिनट में गोल दागते हुए सिटी को 3-0 से आगे कर दिया और यह स्कोर निर्णायक रहा। सिटी के पास दूसरे लेग के मैच से पहले अब बायर्न पर 3 गोल की बड़ी बढ़त है। दोनों टीमों के बीच 19 अप्रैल को दूसरे लेग का मुकाबला खेला जाएगा।
हालांद का नया रिकॉर्ड
बायर्न के खिलाफ किया गया गोल इस सीजन हालांद की ओर से किसी भी प्रतियोगिता में किया गया 45वां गोल है। उनसे पहले प्रीमियर लीग खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी ने एक सीजन में कुल इतने गोल नहीं दागे थे। हालांद ने मैनचेस्टर यूनाईटेड के रुड वैन निस्टलरूय और लिवरपूल के मोहम्मद सालाह का रिकॉर्ड तोड़ा। कुछ दिन पहले ही हालांद इंग्लिश प्रीमियर के अपने पहले सीजन में 30 गोल का आंकड़ा छूने वाले तीसरे खिलाड़ी बने थे, और अब चैंपियंस लीग में भी 22 साल का यह युवा खिलाड़ी अपने खेल के दम पर सभी को हैरान कर रहा है।
चैंपियंस लीग के दूसरे क्वार्टर-फाइनल मैच में इटली के क्लब इंटर मिलान ने पुर्तगाली क्लब बेन्फिका को 2-0 से मात दी। पहले लेग के मुकाबले में निकोलो बरेला और रोमेलु लुकाकू ने गोल दाग इटली के क्लब को जीत दिलाई। दोनों टीमों के बीच दूसरे लेग की भिड़ंत 19 अप्रैल को होगी।