EPL - रोनाल्डो के रिकॉर्ड गोल के बावजूद आर्सेनल से हारी मैनचेस्टर यूनाईटेड

हाल ही में नवजात बेटे को खोने वाले रोनाल्डो ने गोल अपने बेटे को समर्पित किया।
हाल ही में नवजात बेटे को खोने वाले रोनाल्डो ने गोल अपने बेटे को समर्पित किया।

मैनचेस्टर यूनाईटेड का इस सीजन प्रीमियर लीग के टॉप 4 में समाप्ति करने का सपना लगातार टूटता दिख रहा है। सीजन के अपने 34वें मैच में टीम आर्सेनल से 3-1 से हार गई। मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लीग का अपना 100वां गोल जरूर दागा, लेकिन आर्सेनल के अटैक के आगे ये कुछ नहीं था। आर्सेनल इस जीत के साथ लीग टेबल में चौथे स्थान पर कब्जा जमाए हुए है जबकि यूनाईटेड छठे नंबर पर है।

आर्सेनल के लिए मैच के तीसरे ही मिनट में नूनो तवारेस ने गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 32वें मिनट में बुकायो साका ने पेनेल्टी को गोल में बदला और आर्सेनल को 2-0 की बढ़त दिलाई। दो ही मिनट बाद रोनाल्डो ने गोल दागा और यूनाईटेड का खाता खोलते हुए उम्मीदें जगा दीं। इसके बाद दूसरे हाफ में दोनों ही टीमें गोल के लिए संघर्ष करती रहीं, लेकिन 70वें मिनट में ग्रानिक जाका ने आर्सेनल के लिए तीसरा गोल किया जिसके बाद यूनाईटेड के लिए वापसी करना मुश्किल हो गया।

फैंस ने दिया रोनाल्डो का साथ

रोनाल्डो ने हाल ही में अपने नवजात बेटे को जन्म के समय खो दिया। ऐसे में आर्सेनल के फैंस ने मैच के दौरान रोनाल्डो के साथ हमदर्दी दिखाई। कुछ दिन पहले लिवरपूल के फैंस ने भी अपने अंदाज में रोनाल्डो के बच्चे को श्रद्धांजली दी थी। रोनाल्डो ने भी रिकॉर्ड गोल के बाद आसमान की तरफ देखते हुए अपने बेटे को ये गोल समर्पित किया।

सिटी की जीत में जीसस के 4 गोल

एक अन्य मैच में लीग की लीडर और गत विजेता मैनचेस्टर सिटी ने वॉटफोर्ट को 5-1 से रौंद दिया। सिटी की जीत के नायक रहे गेब्रियल जीसस जिन्होंने चौथे, 23वें, 49वें और 53वें मिनट में कुल 4 गोल दागे। यही नहीं 34वें मिनट में टीम के लिए रोद्री ने जो गोल किया उसमें भी जीसस ने असिस्ट किया। वॉटफोर्ट के लिए इकलौता गोल हसैन कमारा ने 28वें मिनट में किया। सिटी फिलहाल 33 मैचों से 80 अंक लेकर पहले नंबर पर चल रही है।

एक अन्य मैच में टॉटनहैम हॉट्सपुर को ब्रेंटफोर्ड ने गोलरहित ड्रॉ पर रोकने में कामयाबी हासिल की। इस ड्रॉ के बाद स्पर्स की टीम पांचवें नंबर पर बनी हुई है। वहीं न्यूकासल ने नॉर्विच सिटी को 3-0 से हराने में सफलता पाई। ऐस्टन विला और लाइचेस्टर के बीच मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar