रोनाल्डो का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर सकता है मैनचेस्टर यूनाईटेड, क्लब ने दिया ये बयान

मैनचेस्टर यूनाईटेड के साथ रोनाल्डो का कॉन्ट्रेक्ट अगले साल जून में समाप्त होना है।
मैनचेस्टर यूनाईटेड के साथ रोनाल्डो का कॉन्ट्रैक्ट अगले साल जून में समाप्त होना है

पुर्तगाली फुटबॉल स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के धमाकेदार इंटरव्यू के बाद से ही उनके और मैनचेस्टर यूनाईटेड के भविष्य को लकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। अब अंतरराष्ट्रीय मीडिया की ओर से खबरें आ रही हैं कि यूनाईटेड जल्द ही रोनाल्डो का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर सकता है। रोनाल्डो ने इस सीजन नए मैनेजर एरिक टैन हैग की ओर से लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद टीवी पत्रकार पीयर्स मोर्गन को खास इंटरव्यू देकर कहा था कि क्लब के कुछ लोग उन्हें बाहर करना चाहते हैं। रोनाल्डो ने क्लब के मालिकों पर भी उदासीन रवैया होने का आरोप लगाया था।

यूनाईटेड ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने रोनाल्डो के इंटरव्यू के बाद आवश्यक कदम उठाने शुरु कर दिये हैं। क्लब ने ये भी कहा कि जब तक यह 'आवश्यक कदम' पूरे नहीं हो जाते, तब तक वह और कोई बयान जारी नहीं करेंगे। ऐसे में यही माना जा रहा है कि यूनाईटेड का संकेत रोनाल्डो को कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त करने को लेकर है।

क्या है मामला ?

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साल 2003 में एक टीनएजर के रूप में यूनाईटेड को ज्वाइन किया था। उस समय सर ऐलेक्स फर्गसन टीम के मैनेजर थे और उनकी देखरेख में रोनाल्डो ने 6 सालों तक क्लब के साथ काफी सफलता पाई। इसके बाद वह रियाल मेड्रिड और फिर युवांटिस क्लब का हिस्सा रहे। पिछले साल रोनाल्डो यूनाईटेड में वापस आए और पिछले सीजन टीम के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने।

पिछले सीजन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद एरिक टैन हैग को नए सीजन के लिए कोच बनाया गया। हैग के आते ही अटकलें लगने लगीं कि वह रोनाल्डो को पसंद नहीं करते और ऐसे में रोनाल्डो क्लब छोड़ सकते हैं। रोनाल्डो जुलाई के अंत में टीम के प्री-सीजन ट्रेनिंग सेशन में नहीं दिखे। इसके बाद प्रीमियर लीग और यूरोपा लीग के कई अधिकतर मुकाबलों में हैग ने रोनाल्डो को स्टार्टिंग इलेवन में शामिल नहीं किया। कुछ मुकाबलों में अंत के दौरान हैग ने रोनाल्डो को बतौर सब्स्टिट्यूट भेजा।

मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ भी रोनाल्डो को बेंच पर रखा गया। इसके बाद टॉटनहैम के खिलाफ मुकाबले के दौरान रोनाल्डो बेंच पर ही रहे। इस दौरान जब मैच में आखिरी चार मिनट का समय बचा था, तो नाराज रोनाल्डो बीच मैच ही मैदान छोड़कर चले गए। हैग ने बाद में बताया कि वह आखिरी तीन मिनटों में रोनाल्डो को मैदान में भेजने वाले थे। अब रोनाल्डो ने इंटरव्यू में बताया कि हैग उन्हें लगातार नीचा दिखाने की कोशिश करते आ रहे हैं और इस कारण वह नए मैनेजर की इज्जत नहीं करते।

रोनाल्डो ने मोर्गन को दिए इंटरव्यू में ये भी बताया कि जुलाई के अंत में उनकी नवजात बेटी बीमार थी और अस्पताल में थी। यही कारण है कि वो ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन क्लब के मालिक और बाकि अधिकारियों को लगा कि वो बहाना बना रहे हैं। रोनाल्डो ने इंटरव्यू में यूनाईटेड के मालिकाना अधिकार रखन वाले ग्लेजर परिवार पर आरोप लगाया कि वो क्लब को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नहीं कर रहे यही वजह है कि बाकी क्लब यूनाईटेड से काफी आगे चले गए हैं जबकि यूनाईटेड आज भी पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है।

अब इतनी बातें उजागर करने के बाद माना यही जा रहा है कि रोनाल्डो किसी भी हाल में यूनाईटेड का हिस्सा नहीं रहने वाले। कई फैंस का मानना है कि ट्रांसफर विंडो के दौरान रोनाल्डो क्लब छोड़ना चाहते थे लेकिन क्लब ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया और यही कारण है कि रोनाल्डो ने इस इंटरव्यू के जरिए अपने बाहर जाने का रास्ता बनाया है।

इस मामले में जहां कई फैंस रोनाल्डो का साथ दे रहे हैं, तो कई उनके रवैये को गैर-प्रोफेशनल बता रहे हैं। फिलहाल क्लब मैनेजर एरिक टैन हैग की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications