रोनाल्डो का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर सकता है मैनचेस्टर यूनाईटेड, क्लब ने दिया ये बयान

मैनचेस्टर यूनाईटेड के साथ रोनाल्डो का कॉन्ट्रेक्ट अगले साल जून में समाप्त होना है।
मैनचेस्टर यूनाईटेड के साथ रोनाल्डो का कॉन्ट्रैक्ट अगले साल जून में समाप्त होना है

पुर्तगाली फुटबॉल स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के धमाकेदार इंटरव्यू के बाद से ही उनके और मैनचेस्टर यूनाईटेड के भविष्य को लकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। अब अंतरराष्ट्रीय मीडिया की ओर से खबरें आ रही हैं कि यूनाईटेड जल्द ही रोनाल्डो का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर सकता है। रोनाल्डो ने इस सीजन नए मैनेजर एरिक टैन हैग की ओर से लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद टीवी पत्रकार पीयर्स मोर्गन को खास इंटरव्यू देकर कहा था कि क्लब के कुछ लोग उन्हें बाहर करना चाहते हैं। रोनाल्डो ने क्लब के मालिकों पर भी उदासीन रवैया होने का आरोप लगाया था।

ℹ️ Club statement.#MUFC

यूनाईटेड ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने रोनाल्डो के इंटरव्यू के बाद आवश्यक कदम उठाने शुरु कर दिये हैं। क्लब ने ये भी कहा कि जब तक यह 'आवश्यक कदम' पूरे नहीं हो जाते, तब तक वह और कोई बयान जारी नहीं करेंगे। ऐसे में यही माना जा रहा है कि यूनाईटेड का संकेत रोनाल्डो को कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त करने को लेकर है।

Utd have taken the first steps towards kicking Ronaldo out of the club + he will effectively be sacked for breach of contract which will be torn up + Portugal star set to lose £16m in wages + Utd decided there was no way back + team-mates said to be ambivalent towards him #mufc

क्या है मामला ?

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साल 2003 में एक टीनएजर के रूप में यूनाईटेड को ज्वाइन किया था। उस समय सर ऐलेक्स फर्गसन टीम के मैनेजर थे और उनकी देखरेख में रोनाल्डो ने 6 सालों तक क्लब के साथ काफी सफलता पाई। इसके बाद वह रियाल मेड्रिड और फिर युवांटिस क्लब का हिस्सा रहे। पिछले साल रोनाल्डो यूनाईटेड में वापस आए और पिछले सीजन टीम के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने।

"I feel betrayed."EXCLUSIVE: Cristiano Ronaldo tells Piers Morgan he feels like he's being forced out of Manchester United in an explosive interview.90 Minutes with Ronaldo. Wednesday and Thursday at 8pm on [email protected] | @piersmorgan | @TalkTV | #PMU https://t.co/nqp4mcXHB0

पिछले सीजन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद एरिक टैन हैग को नए सीजन के लिए कोच बनाया गया। हैग के आते ही अटकलें लगने लगीं कि वह रोनाल्डो को पसंद नहीं करते और ऐसे में रोनाल्डो क्लब छोड़ सकते हैं। रोनाल्डो जुलाई के अंत में टीम के प्री-सीजन ट्रेनिंग सेशन में नहीं दिखे। इसके बाद प्रीमियर लीग और यूरोपा लीग के कई अधिकतर मुकाबलों में हैग ने रोनाल्डो को स्टार्टिंग इलेवन में शामिल नहीं किया। कुछ मुकाबलों में अंत के दौरान हैग ने रोनाल्डो को बतौर सब्स्टिट्यूट भेजा।

@PiersUncensored @Cristiano @piersmorgan @TalkTV Ronaldo needs to go. End of story. You are not bigger than the club. You will soon retire but the words and things you do here on for the club will leave a scar on the club. Time for new Pastures. Good luck

मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ भी रोनाल्डो को बेंच पर रखा गया। इसके बाद टॉटनहैम के खिलाफ मुकाबले के दौरान रोनाल्डो बेंच पर ही रहे। इस दौरान जब मैच में आखिरी चार मिनट का समय बचा था, तो नाराज रोनाल्डो बीच मैच ही मैदान छोड़कर चले गए। हैग ने बाद में बताया कि वह आखिरी तीन मिनटों में रोनाल्डो को मैदान में भेजने वाले थे। अब रोनाल्डो ने इंटरव्यू में बताया कि हैग उन्हें लगातार नीचा दिखाने की कोशिश करते आ रहे हैं और इस कारण वह नए मैनेजर की इज्जत नहीं करते।

"I'm not perfect... but suspend me for three days? "For that, I think it's too much." Ronaldo says he was "very disappointed" when he was suspended by Manchester United.Watch live: watch.talk.tv/live@cristiano | @piersmorgan | #90MinutesWithRonaldo | #PMU https://t.co/8hO5p9v4OC

रोनाल्डो ने मोर्गन को दिए इंटरव्यू में ये भी बताया कि जुलाई के अंत में उनकी नवजात बेटी बीमार थी और अस्पताल में थी। यही कारण है कि वो ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन क्लब के मालिक और बाकि अधिकारियों को लगा कि वो बहाना बना रहे हैं। रोनाल्डो ने इंटरव्यू में यूनाईटेड के मालिकाना अधिकार रखन वाले ग्लेजर परिवार पर आरोप लगाया कि वो क्लब को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नहीं कर रहे यही वजह है कि बाकी क्लब यूनाईटेड से काफी आगे चले गए हैं जबकि यूनाईटेड आज भी पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है।

"That moment was probably the most difficult moment that I have in my life."Cristiano Ronaldo opens up about the devastating death of his baby son, telling Piers Morgan: "We don't understand why it happened to us."@cristiano | @piersmorgan | @TalkTV | #PMU https://t.co/tOba0WJpBf

अब इतनी बातें उजागर करने के बाद माना यही जा रहा है कि रोनाल्डो किसी भी हाल में यूनाईटेड का हिस्सा नहीं रहने वाले। कई फैंस का मानना है कि ट्रांसफर विंडो के दौरान रोनाल्डो क्लब छोड़ना चाहते थे लेकिन क्लब ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया और यही कारण है कि रोनाल्डो ने इस इंटरव्यू के जरिए अपने बाहर जाने का रास्ता बनाया है।

@AltafKa90586567 @PiersUncensored @Cristiano @piersmorgan @TalkTV It’s funny how people say he’s not bigger than the club,he actually isHow many players in the fully history of man utd has was the ballon d’or 5 times??How many champions league has united won?Ronaldo has more ballon d’or that every body in the premier league right now

इस मामले में जहां कई फैंस रोनाल्डो का साथ दे रहे हैं, तो कई उनके रवैये को गैर-प्रोफेशनल बता रहे हैं। फिलहाल क्लब मैनेजर एरिक टैन हैग की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment