सऊदी अरब जाने पर लायोनल मेसी को पेरिस सेंट-जर्मेन क्लब ने किया सस्पेंड, छोड़ेंगे क्लब का साथ

मेसी अगस्त 2021 में पेरिस सेंट-जर्मेन क्लब का हिस्सा बने थे।
मेसी अगस्त 2021 में पेरिस सेंट-जर्मेन क्लब का हिस्सा बने थे।

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लायोनल मेसी को उनके फ्रैंच क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन ने दो हफ्तों के लिए सस्पेंड कर दिया है। मेसी इस हफ्ते क्लब की ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए थे और खबरों के मुताबिक सऊदी अरब गए थे। पीएसजी के अधिकारियों ने इसी आधार पर दो हफ्तों के लिए मेसी को निलंबित किया है। इसी बीच सूत्रों के मुताबिक यह साफ हो गया है कि मेसी क्लब के साथ करार खत्म होने पर दूसरे क्लब के साथ जाएंगे।

PSG just put their foot down 😳 https://t.co/RZleWLsAoU

मेसी अगस्त 2021 में स्पेनिश क्लब बार्सिलोना का साथ छोड़ फ्रांसीसी क्लब में शामिल हुए थे। उनका कॉन्ट्रेक्ट जून 2023 में ही समाप्त हो रहा है। पिछले कुछ समय से दुनियाभर के कई क्लब मेसी की टीम के साथ उन्हें अपने साथ जोड़ने के बारे में बातचीत कर रही हैं। पेरिस सेंट-जर्मेन क्लब भी प्रयास कर रहा था कि मेसी अपना करार बढ़ा लें। लेकिन खबरों के अनुसार फ्रांसीसी क्लब और मेसी के बीच बात नहीं बन पाई। अब सस्पेंशन की कार्यवाही के बाद मेसी का पीएसजी का साथ छोड़ना तय माना जा रहा है।

HAPPENING NOW 🚨🚨The PSG Ultras & PSG lovers are gathered in front of the club’s headquarters right now for a peaceful protest. Marco Verratti , Neymar Jr & Leo Messi are the main players targeted by chants from the Ultras. https://t.co/56Sae8jTxG

पिछले हफ्ते फ्रांस की फुटबॉल लीग में पीएसजी को लोरिएं क्लब के खिलाफ 1-3 से हार मिली। पिछले चार लीग मुकाबलों में यह इस क्लब की तीसरी हार है। इसके बाद ही मेसी सऊदी अरब चले गए और सूत्रों का कहना है कि उन्होंने क्लब से आधिकारिक अनुमति नहीं मांगी और यही उनके निलंबन का कारण बना है। क्लब के प्रदर्शन और मौजूदा समय में हो रहे घटनाक्रम के खिलाफ फैंस ने भी गुस्सा निकाला और पेरिस में क्लब के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और मेसी के साथ ही ब्राजील के खिलाड़ी नेमार को भी क्लब से निकालने की मांग की। फिलहाल मेसी के भविष्य को लेकर उनके चाहने वाले चिंतित हैं। हालांकि माना जा रहा है कि मेसी अपने पुराने क्लब बार्सिलोना में वापस आ सकते हैं, लेकिन सऊदी अरब के एक बड़े क्लब से भी उन्हें काफी अच्छा ऑफर मिलने की खबर है।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment