मुंबई सिटी एफसी फुटबॉल क्लब ने इतिहास रचते हुए AFC चैंपियंस लीग में ग्रुप स्टेज का मुकाबला जीता है। मुंबई सिटी ने ईराक की मजबूत टीम अल क्यूवा अल जविया( एयर फोर्स क्लब) को 2-1 से हराते हुए टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की। मुंबई सिटी इसी के साथ एशियाई देशों के फुटबॉल क्लबों के बीच होने वाली इस सबसे बड़ी प्रतियोगिता में कोई भी मैच जीतने वाला पहला भारतीय फुटबॉल क्लब बन गया है। मुंबई को इंडियन सुपर लीग का पिछला सीजन यानी 2020-21 सीजन विजेता होने की वजह से इस प्रतियोगिता में सीधे एंट्री मिली है।
रियाद के किंग फहाद स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में पहले हाफ में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाईं। इसके बाद दूसरे हाफ में 59वें मिनट में एयरफोर्स क्लब के लिए हम्मादी ने गोल बढ़त दिलाई। लेकिन 70वें मिनट में मुंबई को पेनेल्टी मिली और डिएगो मॉरिशियो ने गोल कर मुंबई सिटी को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। लेकिन मैच के हीरो रहे राहुल भेके जिन्होंने 75वें मिनट में हेडर के जरिए गोल दागते हुए मुंबई सिटी को उसकी पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मुंबई सिटी ने इससे पहले अल शबाब के खिलाफ 3-0 से हार झेली थी, ऐसे में ये जीत टीम के लिए काफी मायने रखती है।
AFC चैंपियंस लीग का आयोजन एशिया के टॉप डिविजन फुटबॉल क्लबों के बीच हर साल होता है। 1967 में एशियन क्लब टूर्नामेंट के रूप में शुरु हुई इस प्रतियोगिता का मौजूदा स्वरूप 20 साल पहले साल 2002 में बनाया गया। टूर्नामेंट में कुल 40 क्लब खेलते हैं। ग्रुप स्टेज में मौजूद 4-4 क्लबों के बीच 2-2 मुकाबले खेले जाते हैं जिसके बाद नॉकआउट मुकाबले होते हैं। इस टूर्नामेंट के विजेता को फीफा क्लब विश्व कप में जगह मिलती है।
मुंबई सिटी को ग्रुप बी में अल-शबाब, अल-क्यूवा अल-जाविया और अल-जजीरा के साथ जगह मिली है। ग्रुप स्टेज की विजेता टीम राउंड ऑफ 16 में पहुंचेगी। मुंबई को अपना अगला मैच 14 अप्रैल को अल-जजीरा के खिलाफ खेलना है।