इंग्लिश प्रीमियर लीग के बेहद अहम मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाईटेड को 4-1 से करारी शिकस्त दी। 'लंदन डर्बी' के नाम से मशहूर इन दोनों टीमों के इस मुकाबले में यूनाईटेड ने इतना खराब प्रदर्शन किया कि फैंस से लेकर फुटबॉल के जानकार टीम की बुराई करते नहीं थक रहे। अपने घरेलू मैदान पर खेल रही सिटी ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी और यूनाईटेड के डिफेंस को पूरी तरह धराशाई कर दिया।
5वें मिनट में सिटी के केविन डे ब्रूयने ने बर्नान्डो सिल्वा के बेहतरीन पास को सीधे यूनाईटेड के गोल पोस्ट में डालकर टीम का खाता खोला। सिटी के खिलाड़ियों ने इतनी बेहतरीन पासिंग से ये गोल तैयार किया कि यूनाईटेड के डिफेंस को कुछ समझ आता, इससे पहले ही गोल हो गया। 22वें मिनट में मैन यू के लिए जॉर्डन सांचो ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। लेकिन 28वें मिनट में ही ब्रूयने ने एक बार फिर मैन यू के गोलकीपर डेविड डी गाया को छकाते हुए एक और गोल कर दिया।
दूसरे हाफ में 68वें मिनट में ब्रूयने ने रियाद मेहराज को बेहतरीन वॉली पास दिया जिसे मेहराज ने गोल में बदला। 90वें मिनट में मेहराज ने एक और गोल कर सिटी को 4-1 से आगे कर दिया और टीम को निर्णायक जीत दिला दी। रोनाल्डो के बिना खेल रही यूनाईटेड के खिलाड़ी पूरे मैच में कमजोर दिखी और आखिरी 25 मिनटों में तो उनका प्रदर्शन बेहद निराश करने वाला था।
मैच के बाद सोशल मीडिया समेत हर प्लेटफॉर्म पर फैंस से लेकर विशेषज्ञ यूनाईटेड से गुस्सा दिखे। कई फैंस ने तो इसे अब तक का सबसे खराब लाइन-अप करार दिया।
सिटी इस जीत के बाद 28 मैचों में 69 अंक लेकर लीग टेबल में टॉप पर बनी है और लगातार दूसरे प्रीमियर लीग टाइटल को जीतने की तैयारी में दिख रही है। वहीं यूनाईटेड फिलहाल 28 मैचों में से 47 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है। एक अन्य मुकाबले में आर्सेनल ने वॉटफोर्ड को 3-2 से मात दी और यूनाईटेड को पीछे करते हुए चौथे स्थान पर आ गई।