बेंजेमा की हैट्रिक की बदौलत रियाल मेड्रिड की बार्सिलोना पर धमाकेदार जीत, कोपा डेल रे फाइनल में पहुंची टीम

रियाल मेड्रिड साल 2014 के  बाद पहली बार कोपा डेल रे फाइनल खेलेगी।
रियाल मेड्रिड साल 2014 के बाद पहली बार कोपा डेल रे फाइनल खेलेगी।

स्पेनिश क्लब रियाल मेड्रिड ने कोपा डेल रे फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है। स्पेनिश क्लब फुटबॉल की नॉकआउट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल के दूसरे लेग में रियाल ने बार्सिलोना के खिलाफ 4-0 से बड़ी जीत हासिल की और 4-1 के एग्रीगेट के साथ जीतते हुए खिताबी मैच में जगह बनाई। रियाल की जीत के हीरो रहे स्ट्राइकर करीम बेंजेमा जिन्होंने शानदार हैट्रिक लगाई।

El Clasico के नाम से मशहूर इन दोनों क्लबों के बीच की यह भिड़ंत काफी रोमांचक होने की उम्मीद थी, लेकिन रियाल मेड्रिड ने एकतरफा मैच अपने नाम किया। सेमीफाइनल के पहले लेग का मैच 2 मार्च को रियाल मेड्रिड के मैदान पर हुआ था जहां बार्सिलोना ने 1-0 से जीत हासिल की थी। ऐसे में मेड्रिड को दूसरे लेग में अच्छा प्रदर्शन करना था। बार्सिलोना के गृह मैदान कैम्प नोउ में हुए मैच में रियाल मेड्रिड ने निराश नहीं किया।

Karim Benzema is the first Real Madrid player with a hat trick at Camp Nou since Ferenc Puskás in 1963 🤯Legendary performance 👏 https://t.co/8Yh1KdgTmn

पहले हाफ की समाप्ति की ओर रियाल मेड्रिड के लिए विनिशियस जूनियर ने पहला गोल दागा। दूसरे हाफ में करीम बेंजेमा फॉर्म में आए और 50वें, 58वें, 80वें मिनट में गोल कर न सिर्फ हैट्रिक लगाई बल्कि बार्सिलोना के हाथों से वापसी का मौका भी छीन लिया। बार्सिलोना की हार के बाद स्टेडियम में मौजूद 94 हजार से ज्यादा दर्शक निराश हुए क्योंकि उनकी टीम लगातार दूसरे सीजन कोपा डेल रे का खिताब नहीं जीत पाएगी। सर्वाधिक 31 बार कोपा डेल रे जीतने वाली बार्सिलोना ने 2020-21 सीजन में खिताब जीता था लेकिन पिछले सीजन तो क्वार्टर-फाइनल तक भी नहीं पहुंची थी।

The Copa del Rey final is set 🍿 https://t.co/OZdpxsekTs

वहीं रियाल मेड्रिड के पास 2013-14 के बाद से ही यह ट्रॉफी नहीं आई है। ऐसे में मौजूदा UEFA चैंपियंस लीग टीम इस खिताब को जीतने के लिए बेताब है। फाइनल में रियाल मेड्रिड का सामना ओसासुना क्लब से होगा। यह मैच 6 मई को स्पेन के सेविले में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment