बेंजेमा की हैट्रिक की बदौलत रियाल मेड्रिड की बार्सिलोना पर धमाकेदार जीत, कोपा डेल रे फाइनल में पहुंची टीम

रियाल मेड्रिड साल 2014 के  बाद पहली बार कोपा डेल रे फाइनल खेलेगी।
रियाल मेड्रिड साल 2014 के बाद पहली बार कोपा डेल रे फाइनल खेलेगी।

स्पेनिश क्लब रियाल मेड्रिड ने कोपा डेल रे फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है। स्पेनिश क्लब फुटबॉल की नॉकआउट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल के दूसरे लेग में रियाल ने बार्सिलोना के खिलाफ 4-0 से बड़ी जीत हासिल की और 4-1 के एग्रीगेट के साथ जीतते हुए खिताबी मैच में जगह बनाई। रियाल की जीत के हीरो रहे स्ट्राइकर करीम बेंजेमा जिन्होंने शानदार हैट्रिक लगाई।

El Clasico के नाम से मशहूर इन दोनों क्लबों के बीच की यह भिड़ंत काफी रोमांचक होने की उम्मीद थी, लेकिन रियाल मेड्रिड ने एकतरफा मैच अपने नाम किया। सेमीफाइनल के पहले लेग का मैच 2 मार्च को रियाल मेड्रिड के मैदान पर हुआ था जहां बार्सिलोना ने 1-0 से जीत हासिल की थी। ऐसे में मेड्रिड को दूसरे लेग में अच्छा प्रदर्शन करना था। बार्सिलोना के गृह मैदान कैम्प नोउ में हुए मैच में रियाल मेड्रिड ने निराश नहीं किया।

पहले हाफ की समाप्ति की ओर रियाल मेड्रिड के लिए विनिशियस जूनियर ने पहला गोल दागा। दूसरे हाफ में करीम बेंजेमा फॉर्म में आए और 50वें, 58वें, 80वें मिनट में गोल कर न सिर्फ हैट्रिक लगाई बल्कि बार्सिलोना के हाथों से वापसी का मौका भी छीन लिया। बार्सिलोना की हार के बाद स्टेडियम में मौजूद 94 हजार से ज्यादा दर्शक निराश हुए क्योंकि उनकी टीम लगातार दूसरे सीजन कोपा डेल रे का खिताब नहीं जीत पाएगी। सर्वाधिक 31 बार कोपा डेल रे जीतने वाली बार्सिलोना ने 2020-21 सीजन में खिताब जीता था लेकिन पिछले सीजन तो क्वार्टर-फाइनल तक भी नहीं पहुंची थी।

वहीं रियाल मेड्रिड के पास 2013-14 के बाद से ही यह ट्रॉफी नहीं आई है। ऐसे में मौजूदा UEFA चैंपियंस लीग टीम इस खिताब को जीतने के लिए बेताब है। फाइनल में रियाल मेड्रिड का सामना ओसासुना क्लब से होगा। यह मैच 6 मई को स्पेन के सेविले में खेला जाएगा।

Quick Links