चैंपियंस लीग : क्वार्टर-फाइनल में रियाल मेड्रिड की जीत से शुरुआत, चेल्सी को दी मात

रियाल मेड्रिड के युवा खिलाड़ी विनिशियस जूनियर को
रियाल मेड्रिड के युवा खिलाड़ी विनिशियस जूनियर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया

गत विजेता रियाल मेड्रिड फुटबॉल क्लब ने UEFA चैंपियंस लीग के क्वार्टर-फाइनल के पहले लेग में जीत हासिल की है। स्पेनिश क्लब ने इस मुकाबले में इंग्लिश क्लब चेल्सी को 2-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी मजबूत की है। खराब प्रदर्शन से जूझ रही चेल्सी के लिए इस हार के बाद चैंपियंस लीग जीतने का सपना मुश्किल लगने लगा है।

See you in London #halamadrid 🙌🏽🤍 #alhamdulillah 🤲🏽🤍 #nueve ☄️ https://t.co/3gSVbzJ9Zu

रियाल मेड्रिड के होम ग्राउंड पर हुए क्वार्टर-फाइनल के इस पहले लेग के मैच में रियाल मेड्रिड की टीम ही छाई रही। चेल्सी के अटैक का मेड्रिड के खिलाड़ियों पर कोई असर नहीं हुआ। स्टार स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने गोल कर रियाल को शुरुआती बढ़त 21वें मिनट में दिला दी। पिछले सीजन के लिए बैलन डिओर जीतने वाले बेंजेमा के चैंपियंस लीग करियर का यह 90वां गोल है। बेंजेमा के गोल के बाद काफी देर तक दर्शकों को इंतजार करना पड़ा। 74वें मिनट में मार्को आसनसियो ने गोल दागा और रियाल मेड्रिड के फैंस स्टेडियम में झूम उठे।

Defeat in the first leg.#UCL https://t.co/VuwXuygJwg

इस तरह पिछली बार की विजेता रियाल मेड्रिड ने आसान अंदाज में चेल्सी को शिकस्त दी है। अब 18 अप्रैल को चेल्सी के होम ग्राउंड स्टैमफोर्ट ब्रिज पर दोनों टीमें क्वार्टर-फाइनल के दूसरे लेग के मैच में आमने-सामने होंगी। रियाल मेड्रिड की टीम के पास 2 गोल की बढ़त है जो प्रतियोगिता के इस दौर में काफी अहम है।

पिछले सीजन रियाल मेड्रिड ने चेल्सी को सेमीफाइनल में हराकर बाहर किया था जबकि 2020-21 सीजन में चेल्सी रियाल मेड्रिड पर हावी रही थी। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में नॉकआउट स्टेज के मुकाबले काफी रोचक होने लगे हैं।

चौथे क्वार्टर-फाइनल में इटली के क्लबों की भिड़ंत हुई जहां एसी मिलान ने नेपोली को 1-0 से हराया। मैच का इकलौता गोल इस्माइल बेन्नाकर ने मिलान के लिए 40वें मिनट में दागा। इन दोनों टीमों के बीच भी दूसरे लेग का मैच 19 अप्रैल को ही होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment