भारत और बांग्लादेश की महिला अंडर-19 टीमें SAFF अंडर-19 चैंपियनशिप की संयुक्त विजेता बन गई हैं। गुरुवार देर रात ढाका में हुए फाइनल मुकाबले में हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दोनों टीमों को विजेता घोषित किया गया। फुल टाइम पर 1-1 की बराबरी के बाद पेनेल्टी शूटआउट में दोनों टीमें 11-11 से बराबरी पर रही थीं, जिसके बाद टॉस के आधार पर भारत को विजेता घोषित किया गया था, लेकिन इसके बाद घरेलू दर्शकों और टीम, दोनों ने ही जमकर इस फैसले का विरोध किया और दोनों टीमों को ट्रॉफी दे दी गई।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मुस्तफा कमाल स्टेडियम में खेले गए फाइनल को देखने करीब 5 हजार दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे। मैच के 8वें मिनट में भारत की शिबानी देवी ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। लेकिन फुल टाइम से ठीक पहले बांग्लादेश की मुसम्मत ने गोल दाग स्कोर बराबर कर दिया। एक्ट्रा टाइम में गोल नहीं हुआ जिसके बाद पेनेल्टी शूटआउट किया गया। पांचों प्रयास में दोनों टीमें सफल रहीं और इसके बाद 'सडन डेथ' के शेष 6 प्रयासों में भी दोनों टीमों ने गोल किए। ऐसे में आयोजकों ने विजेता का फैसला करने के लिए टॉस किया, जिसे भारत ने जीता लेकिन बांग्लादेशी टीम को यह तरीका रास नहीं आया।
स्टेडियम में मौजूद बांग्लादेशी फैंस भी इस फैसले से नाखुश दिखे और मैदान में बोतल समेत कई चीजें गुस्से में फेंकने लगे। कुछ समय के लिए दोनों टीमों को मैदान से बाहर ले जाया गया। आखिरकार मामला शांत करवाने के उद्देश्य से दोनों टीमों को ज्वाइंट विजेता घोषित करने की पेशकश हुई, जिसे भारतीय टीम ने बिना झिझक मान लिया।
SAFF की अंडर-18/19/20 प्रतियोगिता का यह पांचवा संस्करण था। साल 2018 में पहली बार प्रतियोगिता अंडर-18 के रूप में आयोजित हुई थी और तब बांग्लादेश ने इसे जीता था। 2021 में अंडर-19 के रूप में हुई चैंपियनशिप को भी बांग्लादेशी टीम जीतने में कामयाब रही। साल 2022 में भारत ने अंडर-18 के रूप में हुई इस प्रतियोगिता को जीता जबकि साल 2023 में बांग्लादेशी टीम अंडर-20 के रूप में हुई इस प्रतियोगिता की विजेता रही।