भारत में हो रहे फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज का आखिरी दिन ऐतिहासिक रहा। अफ्रीकी देश तंजानिया की टीम ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज पार कर क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। ग्रुप डी में अपने आखिरी मुकाबले में तंजानिया ने कनाडा के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला और गोल डिफरेंस के आधार पर अंतिम 8 में पहुंची।
तंजानिया ने पहले मैच में जापान के खिलाफ मात खाई थी जबकि पिछले मैच में फ्रांस जैसी मजबूत टीम को 2-1 से हराकर पहली जीत हासिल की थी। कनाडा के खिलाफ ड्रॉ या जीत की दरकार तंजानिया को थी, और जैसे ही मैच की फाइनल सीटी बजी, टीम की खिलाड़ियों ने खुशी से झूमना शुरु कर दिया। ग्रुप डी से जापान पहले ही क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी है। टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में फ्रांस को 2-0 से हराया। फ्रांस ने साल 2012 में वर्ल्ड कप जीता था।
वहीं ग्रुप सी में गत चैंपियन स्पेन टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। स्पेन ने चीन को कड़े मैच में 1-0 से हराया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए मुकाबले का इकलौता गोल 61वें मिनट में स्पेन के लिए अरटेरो ने किया। लेकिन पिछली बार की उपविजेता मेक्सिको की टीम कोलंबिया के हाथों 2-1 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
क्वार्टरफाइनल मुकाबले तय
आखिरी ग्रुप मुकाबले के साथ ही वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल मैच भी तय हो गए हैं। पहले क्वार्टरफाइनल में 21 अक्टूबर को अमेरिका का सामना नाईजीरिया से होगा जबकि जर्मनी की टीम ब्राजील का सामना करेगी। ये दोनों मैच नवी मुंबई में खेले जाएंगे। 22 अक्टूबर को कोलंबिया का सामना तंजानिया से होगा तो आखिरी क्वार्टरफाइनल में जापान और स्पेन आमने-सामने होंगे। ये दो क्वार्टरफाइनल मैच गोवा के मारगाओ में होंगे। 26 अक्टूबर को सेमीफाइनल मैच होंगे जबकि फाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।