पहली बार U-17 फुटबॉल वर्ल्ड खेल रही तंजानिया की टीम क्वार्टरफाइनल में, मेक्सिको बाहर

अपने पहले विश्व कप क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की खुशी मनातीं तंजानिया की टीम।
अपने पहले विश्व कप क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की खुशी मनातीं तंजानिया की टीम।

भारत में हो रहे फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज का आखिरी दिन ऐतिहासिक रहा। अफ्रीकी देश तंजानिया की टीम ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज पार कर क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। ग्रुप डी में अपने आखिरी मुकाबले में तंजानिया ने कनाडा के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला और गोल डिफरेंस के आधार पर अंतिम 8 में पहुंची।

तंजानिया ने पहले मैच में जापान के खिलाफ मात खाई थी जबकि पिछले मैच में फ्रांस जैसी मजबूत टीम को 2-1 से हराकर पहली जीत हासिल की थी। कनाडा के खिलाफ ड्रॉ या जीत की दरकार तंजानिया को थी, और जैसे ही मैच की फाइनल सीटी बजी, टीम की खिलाड़ियों ने खुशी से झूमना शुरु कर दिया। ग्रुप डी से जापान पहले ही क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी है। टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में फ्रांस को 2-0 से हराया। फ्रांस ने साल 2012 में वर्ल्ड कप जीता था।

#U17WWC Update - Group CColombia saw off a late flurry from Mexico to top the group 🙌 Spain got the better of China PR in a close game to finish second 👌🇨🇴 2 - 1 🇲🇽🇨🇳 0 - 1 🇪🇸#KickOffTheDream https://t.co/DqPLgRX6F6

वहीं ग्रुप सी में गत चैंपियन स्पेन टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। स्पेन ने चीन को कड़े मैच में 1-0 से हराया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए मुकाबले का इकलौता गोल 61वें मिनट में स्पेन के लिए अरटेरो ने किया। लेकिन पिछली बार की उपविजेता मेक्सिको की टीम कोलंबिया के हाथों 2-1 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

क्वार्टरफाइनल मुकाबले तय

Our #U17WWC quarter-finalists are confirmed! 🤩🙌#KickOffTheDream https://t.co/DFWYdWiTBH

आखिरी ग्रुप मुकाबले के साथ ही वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल मैच भी तय हो गए हैं। पहले क्वार्टरफाइनल में 21 अक्टूबर को अमेरिका का सामना नाईजीरिया से होगा जबकि जर्मनी की टीम ब्राजील का सामना करेगी। ये दोनों मैच नवी मुंबई में खेले जाएंगे। 22 अक्टूबर को कोलंबिया का सामना तंजानिया से होगा तो आखिरी क्वार्टरफाइनल में जापान और स्पेन आमने-सामने होंगे। ये दो क्वार्टरफाइनल मैच गोवा के मारगाओ में होंगे। 26 अक्टूबर को सेमीफाइनल मैच होंगे जबकि फाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment