ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी ने हमवतन कासेमिरो को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी बताया है। 30 साल के ब्राजीली स्ट्राइकर ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ फुटबॉल विश्व कप में टीम को जीत दिलाने वाले कासेमिरो को मौजूदा समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ मिलफील्डर कहा है। कासेमिरो के गोल की बदौलत ब्राजील ने स्विस टीम को कड़े मुकाबले में 1-0 से हराया और राउंड ऑफ 16 में भी जगह बना ली।

नेमार को विश्व कप के पहले मुकाबले में सर्बिया के खिलाफ पैर में चोट लगी थी जिस कारण वो स्विट्जरलैंड के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेल पाए। ऐसे में कासेमिरो और विनिशियस जूनियर के ऊपर टीम के अटैक का काफी जिम्मा आ गया था। मैच के 83वें मिनट में कासेमिरो ने शानदार गोल कर इस विश्व कप में टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई और कुल 6 अंकों के साथ ब्राजील फ्रांस के बाद राउंड ऑफ 16 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई।

कासेमिरो का ये गोल इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि इस गोल से मिली जीत ने ब्राजील के लिए एक और रिकॉर्ड बना दिया। टीम अपने पिछले 17 विश्व कप ग्रुप मुकाबलों में नहीं हारी है और ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम भी बन गई है। अब ग्रुप जी में ब्राजील के तीसरे मुकाबले में कैमरून के खिलाफ भी नेमार का खेलना मुश्किल है और ऐसे में वहां भी कासेमिरो पर सभी की निगाहें होंगी।
30 साल के कासेमिरो ने बतौर डिफेंसिव मिडफील्डर साओ पोलो क्लब से अपने प्रोफेशनल करियर की शरुआत की। साल 2013 से 2022 के बीच वह रियाल मेड्रिड का हिस्सा रहे और इस साल मैनचेस्टर यूनाईटेड के साथ खेल रहे हैं। कासेमिरो ब्राजील की अंडर-17, अंडर-20 राष्ट्रीय टीमों का हिस्सा भी रह चुके हैं। साल 2011 से वह सीनियर टीम का हिस्सा हैं और अभी तक कुल 67 मुकाबले ब्राजील के लिए खेल चुके हैं।