समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सेंट्रल अमेरिकन क्वालीफाइंग राउंड में पनामा ने होण्डुरास को मात देते हुए उसके खिलाफ अपने विजयी क्रम को जारी रखा है। यह पनामा की होण्डुरास के खिलाफ सातवीं जीत है।
मैच का इकलौता गोल 22वें मिनट में आया। पनामा के फिडेल इस्कोबार ने सीधे फ्री किक के जरिए यह गोल किया।
मेहमानों के पास अपनी बढ़त को दोगुना करने का मौका था लेकिन होण्डुरास के गोलकीपर ने बेहतरीन बचाव करते हुए उन्हें बढ़त लेने से रोक दिया।
हालांकि रिप्ले में बताया गया कि गोलकीपर के रोकने से पहले गेंद ने लाइन पार कर दी थी।
सेन्ट्रल अमेरिका से रूस में होने वाले 2018 विश्व कप में तीन टीमों को जगह मिलेगी।
--आईएएनएस
Published 12 Nov 2016, 17:36 IST